रिपोर्ट.. ज्योति डोभाल
टिहरी.. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने पहले कार्यकाल में विकलांग लोगों को दिव्यांग नाम दिया यह काफी सम्मानजनक है। दुनिया में बहुत-से लोग हैं, जो आज भी दिव्यांगों को हेय दृष्टि से देखते हैं और लाचार समझते हैं। कुछ दिव्यांग भी ऐसे हैं, जो अपने अशक्त शरीर या किसी अंग के कमज़ोर होने पर खुद को लाचार समझते हैं और ज़िन्दगी भर इस बात का रोना रोते रहते हैं। मगर न तो दिव्यांगता अभिशाप है और न ही इससे कामयाबी में कमी रह सकती है। कुछ दिव्यांगों ने ऐसे लोगों को और उनकी सोच को कामयाब होकर करारा जवाब दिया है। यह बात प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर क्षेत्रीय विधायक धन सिंह नेगी ने जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र के द्वारा आयोजित सेवा शिविर मे कही
कार्यक्रम मे राड्स संस्था के सुशील बहुगुणा ने कहा की दिव्यांग जनो को मुख्यधारा मे लाने के लिये हमारे द्वारा इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं जो दिव्यांग गरीब हैं उनको रोजगार से जोड़ना व उनको कृत्रिम अंग व उपकरण उपलब्ध कराना हमारा उदेश्य है |
इस अवसर पर ब्लॉक मुख्यालय मे आयोजित शिविर मे 04 व्हीलचेयर 10 कान की मशीन 10छड़ी 08 वाकर 08चश्मा व 03 वैशाखी जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र के द्वारा वितरित की गयी |इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख शिवानी बिष्ट, दुग्ध संघ के अध्यक्ष जगदम्बा बेलवाल, धर्म सिंह रावत, सतवीर पुंडीर, गोविन्द सजवाण , विकास रावत, दिनेश थपलियाल, कुम्भी बाला भट्ट, धर्मेंद्र पँवार, जगदीश बडोनी, अंकिता बिजल्वाण, लक्ष्मी बहुगुणा, अनुराग, रविश, अंकित व विभिन्न ग्रामो से भारी संख्या मे आये दिव्यांग उपस्थित थे.



