कांग्रेस का गंगोत्री विधानसभा मे सदस्यता अभियान जारी

Uk live
0


रिपोर्ट.... वीरेंद्र नेगी 
उत्तरकाशी..  बाड़ाहाट क्षेत्र के नाल्ड गांव के दर्जन भर युवाओं ने पूर्व गंगोत्री विधायक  विजयपाल सजवाण  की कार्यकुशलता और व्यवहार कुशलता से प्रभावित होकर कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की।

 एक सूक्ष्म कार्यक्रम के तहत फूल मालाओं से पूर्व विधायक सजवाण  ने युवा साथियों का स्वागत कर कहा कि जिस उम्मीद और आशा से आपने मुझ पर विश्वास व्यक्त किया है .मै  आपको यकीन दिलाता हूँ कि आपकी अपेक्षाओ पर खरा उतरूंगा।

 सदस्यता ग्रहण करने वालों में अखिलेश पंवार, चंद्रमोहन रजवार, शांति रतूड़ी, अजित पंवार, केशव पंवार, रंजीत नेगी, प्रवीण पंवार, प्रवेश पंवार, कुलदीप राणा, चंद्रशेखर रतूड़ी, नवीन पंवार आदि युवाओं ने 2022 के विधानसभा चुनाव में म विजयपाल सजवाण  को भारी जीत दिलाने की बात कही .


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top