रिपोर्ट.. ज्योति डोभाल
टिहरी.. आज कांग्रेस कार्यालय मे प्रदेश उपाध्यक्ष जोत सिंह बिष्ट ने प्रेस आयोजित की जिसमे उन्होंने वर्तमान प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश सरकार रोजगार देने मे बिफल साबित हुई है. उन्होंने कहा कि आज का युवा बेरोजगारी से त्रस्त है परन्तु सरकार के कानो मे आवाज नहीं सुनाई दे रही है. कहा कि वर्तमान सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ कांग्रेस मुखर है और तब तक मुखर रहेगी जब तक ये सरकार बेरोजगार युवाओ की आवाज नहीं सुनती.
कहा कि इस सरकार ने पंचायतो मे दवाब देकर इंडसुल नामक प्राइवेट बैंक मे ग्राम पंचायतो, छेत्र पंचायतो, जिला पंचायतो, के खाते खुलवाए और प्रधानो को इस बाबत मजबूर किया गया जो कि पंचायत प्रतिनिधियों का उत्पीड़न और भ्रष्टाचार को उजागर करता है.
जोत सिंह बिष्ट ने कहा कि सरकार द्वारा जिला नियोजन समिति के चुनाव के लिए बहाना क्यों बनाया जा रहा है क्योंकि इस बार जिला नियोजन समिति का गठन ना होने के कारण जिला योजना का बजट अपने कार्यकर्ताओ के माध्यम से उनके प्रस्ताव पर बटुआ करके एक बड़ा भ्रष्टाचार बीजेपी की सरकार कर रही है.
उन्होंने बीजेपी को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि आज प्रदेश मे 56000 से ज्यादा पद रिक्त हैं परन्तु सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी है और युवा बेरोजगार घूम रहे हैं और सरकार केवल अपने लोगों को बैकडोर इंट्री करवा रही है.
कहा कि सरकार के पास रोजगार देने का कोई भी विजन नहीं है केंद्र मे कांग्रेस सरकार के वक्त बनी मनरेगा योजना ही आज बेरोजगार युवाओ के काम आ रही है.
वहीँ पीसीसी सदस्य शांति भट्ट ने कहा कि टिहरी के जिलाधिकारी का तीन महीने मे ही पीएमओ कार्यालय बुलाना सरकार द्वारा टिहरी जिले कि उपेक्षा है.
पूर्व ब्लॉक प्रमुख बिजय गुनसोला ने कहा कि कोरोना महामारी मे भी ये सरकार पैसे ठिकाने लगाने का कार्य कर रही है. जिस ब्यक्ति का कोरोना टेस्ट लिया जा रहा है उसको बिना रिपोर्ट दिखाये ही कोरोना पॉजिटिव बता कर उठा रहे हैं जबकि वो ब्यक्ति पूरी तरह से स्वस्थ होता है ऐसे मे सरकार एक आदमी पर डेढ़ लाख रूपये के खर्च को गमन करने का और जनता को गुमराह करने का काम कर रही है जो कि कांग्रेस बर्दास्त नहीं करेंगी.
इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष जोत सिंह बिष्ट के साथ ही शांति भट्ट, विजय गुनसोला, देवेंद्र नौडीयाल, ज्योति प्रसाद भट्ट, दर्शनी रावत, याकूब सिद्धकी, लखबीर चौहान, सहित कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे.


