यति राम स्वरूपानन्द सरस्वती महाराज ने उत्तराखंड मे रोहिंग्या मुस्लिमो को लेकर लिखा पीएम मोदी को पत्र

Uk live
0

रिपोर्टर - बलदेव चन्द्र भट्ट 
देहरादून..  यति राम स्वरूपानंद सरस्वती महाराज ने 
उत्तराखंड मे रोहिंग्या मुसलमान को लेकर प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिखा है जिसमे उन्होंने कहा है कि 
 एक सन्यासी होने के कारण आपके संज्ञान में लाना चाहता हूं कि लगभग 2 वर्ष पहले मैं और श्री सुरेंद्र नौटियाल जी ,मिंटू जोहरी जी ,वीरेंद्र यादव जी एक टीम के साथ आपके सचिवालय देहरादून आए व उत्तराखंड में रोहिंग्याओं व असामाजिक तत्वों के प्रवेश पर रोक लगाने की मांग (वार्ता)की थी इसलिए कि यह रोहिंग्या मुसलमान जिस भी देश, प्रदेश में जाते हैं वहां के हिंदू बहन बेटियों को रेप बलात्कार करके मारते हैं व मंदिरों को तोड़ते हैं व मस्जिद, मदरसे व मजारों का अवैध रूप से निर्माण करते हैं अर्थात अनेकों प्रकार का जिहाद करते हैं इन मुसलमानों ने लगभग 56,57 देशों को अपना इस्लामिक देश बना लिया है! उत्तराखंड प्रदेश देव भूमि है जहां पर चारों धाम बद्रीनाथ ,केदारनाथ ,गंगोत्री और यमुनोत्री हैं . 

     
            (  स्वामी यति स्वरूपानंद जी महाराज )

देवभूमि उत्तराखंड को इस्लामिक राज्य होने से बचा लीजिए वर्तमान समय में अनेकों हिंदूवादी संगठन उक्त विषय पर कार्य कर रहे हैं उत्तराखंड के वासी जो सनातनी हैं हिन्दु है उत्तराखंड में बढ़ते हुए जिहाद को लेकर बहुत पीड़ित हैं वह आक्रोशित हैं कहीं ऐसा ना हो कि हिंदूवादी संगठन व संत सन्यासी आंदोलन ,अनशन ,आमरण अनशन, आत्मदाह इत्यादि करने पर विवश हो जाएं. 



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top