मित्र विपक्ष कांग्रेस के पास कोई एजेंडा नहीं, बौखलाहट में कर रहे अनर्गल बयानबाजी :उमा सिसोदिया

Uk live
0


Team uklive

 देहरादून :   पिछले साढ़े तीन सालों से मित्र विपक्ष की भूमिका निभाने  वाली कांग्रेस  के पास जनता के बीच जाने के लिए कोई मुद्दा नहीं है इसलिए वो अनर्गल बयानबाजी पर उतारू हो गई। आप प्रवक्ता उमा सिसोदिया ने बयान जारी करते हुए कहा, कांग्रेस के प्रवक्ता,बिना सोचे समझे आप पर आरोप लगा रहे । खुद कांग्रेस पार्टी कोरोना के दौरान जनहित के कोई काम कर नहीं पाई और आप  के ऑक्सीमीटर अभियान पर सियासी खेल खेल,रही। उनके इस बयान से साफ होता वो जनता के लिए नहीं खुद के लिए सोचते हैं। ये बयान कांग्रेस की बौखलाहट दिखाती है। जिस तरह पिछले तीन सालों में,बीजेपी ने प्रदेश को गर्त में डाल दिया है उसी तरह कांग्रेस ने भी मित्र विपक्ष की भूमिका निभाते हुए उनका बराबर साथ दिया प्रदेश का विकास ना होने के लिए दोनों ही पार्टियां बराबर की जिम्मेदार हैं।
 ऑक्सीमीटर  को मामूली उपकरण बताने वाले  कांग्रेसी प्रवक्ता को अगर जनता की फ़िक्र होती तो वो इस तरह की बात नहीं करती।   इसके अलावा उत्तराखंड में आप के अस्तित्व पर  सवाल उठाने वाले अंदरखाने समझ चुके ,उनके खुद के वजूद का  डर सताने लगा, क्योंकि इन्होंने 10 साल सूबे में राज तो किया लेकिन विकास करना भूल  गए।  अब चुनाव को लेकर मित्र विपक्ष जनता को घुमाने की कोशिश कर रही लेकिन ये जनता सब समझ चुकी है जिसका जवाब वो इनको जरूर देगी।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top