अल्मोड़ा.. . दिल्ली सरकार द्वारा गठित कुमाऊंनी गढ़वाली जौनसारी भाषा अकादमी के प्रथम उपाध्यक्ष प्रसिद्ध कुमाऊनी संगीतकार, कलाकार, रचनाकार कवि एवं कवि स्वर सम्राट स्वर्गीय हीरा सिंह राणा के पुण्यतिथि पर उनके जन्मस्थान मनीला, जिला अल्मोड़ा में आज कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया इस अवसर पर हीरा सिंह राणा कला एवं साहित्य अकादमी मनीला ने, दिल्ली सरकार के मुख्यमंत्री श्री अरविंद केजरीवाल जी और उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया का शुक्रिया अदा किया। दिल्ली सरकार ने स्वर्गीय हीरा सिंह राणा को , गढ़वाली जौनसारी भाषा अकादमी का प्रथम उपाध्यक्ष नियुक्त किया था। आज उनकी पुण्यतिथि पर कई लोगों ने वहां पहुंच कर उनको श्रद्धांजलि दी। आप अध्यक्ष एस एस कलेर ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ इस मौके पर पहुंच कर उनको श्रद्धांजलि दी। इस दौरान उनके साथ , लोकसभा प्रभारी पौड़ी, एसपीएस रावत जी, शेखर चंद्र ,विजेंद्र रावत मौजूद रहे जबकि हीरा सिंह राणा जी के परिवार से उनके भाई लक्ष्मण सिंह राणा मौजूद थे। इस मौके पर आप के प्रदेश अध्यक्ष कलेर ने कहा, हीरा सिंह राणा एक ऐसी शख्सियत थे जिन्होंने लोक कला पहाड़ के दर्द को हर मंच से अपनी गायकी के द्वारा ,अपने कविता के द्वारा जन-जन तक पहुंचाया। वो पहाड़ के सच्चे हमदर्द थे।
वह पहाड़ के दर्द को जानते थे । आज भले वो हमारे बीच मौजूद नहीं लेकिन उनकी कमी, उत्तराखंड हमेशा महसूस करेगा । उनके गीत उनके होने का अहसास सदियों तक कराते रहेंगे। उनकी पुण्यतिथि के मौके पर क्षेत्र के दर्जनों ग्राम प्रधान ,क्षेत्र पंचायत सदस्य, जिला पंचायत सदस्य, ब्लाक प्रमुख स्याल्दे, करिश्मा आर्य, समेत कई बुद्धिजीवी, सांस्कृतिक एवं लोक संस्कृति प्रेमी समेत, सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद थे। आम आदमी पार्टी पहाड़ के ऐसे नायाब हीरे को सच्ची श्रद्धांजलि देता है आज भले वो हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनकी रचना ,उनकी कविता उनके द्वारा उठाए गए पहाड़ के दर्द को हमेशा हमेशा याद रखा जाएगा।



