रिपोर्ट.. ज्योति डोभाल
चम्बा.. नगर पालिका परिषद चंबा में भी जनमानस को garbage को प्रथक प्रथक करने हेतु सूक्ष्म प्रशिक्षण दिया जा रहा है. इसी क्रम में आज पालिका क्षेत्र चंबा में कई स्थानों पर garbage को प्रथक प्रथक करने और कूड़े सूखे गीले कूड़े के रूप में एकत्र करने के रूप में एकत्र करने हेतु बताया गया. इसमें पालिका के सैनिटेशन ऑफिसर के अलावा आउट सोर्स एजेंसी केदार एनर्जी के मैनेजर सुपरवाइजर और पर्यावरण मित्र सम्मिलित रहे
चंबा क्षेत्र में अभियान लगातार तीसरे दिन भी जारी है.