एपीएल कार्ड धारको को मिलेंगे तीन माह के साठ किलो चावल व गेहूं : धन सिंह नेगी विधायक टिहरी

Uk live
0

रिपोर्ट. ज्योति डोभाल
टिहरी : कोरोना महामारी को देखते हुये बीपीएल व अत्योदय कार्ड धारको को ही ज्यादा राशन की सुविधा मिल रही थी जिससे एपीएल कार्ड धारको को इससे वंचित रहना पड़ रहा था ၊
इसी समस्या को देखते हुये टिहरी विधायक धन सिंह नेगी ने इस बाबत मुख्यमंत्री से मुलाकात की और एपीएल परिवार की समस्या रखी ၊  उत्तराखंड राज्य मे.  A P L. कार्ड धारकों को अप्रैल ,मई ,जून माह का राशन प्रति कार्ड 10 किलो चावल व 10 किलो गेंहू कर दिया  गया है। यह राशन  तीनों माह डबल मिलेगी अर्थात 60 किलो चावल व 60 किलो गेंहूं ၊

 विधायक ने मुख्यमंत्री  का आभार जताया ၊ विधायक ने कहा कि   यह एपीएल के उपभोक्ताओं की बड़ी समस्या थी जिसका समाधान हो गया  है।। मैं इस समस्या को मुख्यमंत्री के संज्ञान मे लाया था जिसका तुरंत समाधान  किया गया है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top