रिपोर्ट : ज्योति डोभाल
टिहरी (प्रतापनगर ) : प्रतापनगर कफलोग धारमंडल से जिला पंचायत सदस्य बलवंत सिंह रावत ने अपने क्षेत्र के ग्राम प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्यों से अनुरोध किया था कि आपके गांव में जो लोग राज्य और राज्यों से बाहर रोजगार, पढ़ाई और अन्य काम के लिए गए थे, और कोराना महामारी जैसी गंभीर बीमारी के चलते अचानक लॉक डाउन में फंसे हुए हैं और वह लोग अब अपने अपने गांव आना चाहते है उन सभी की सूची अपने अपने गांव स्तर पर बनाकर उपलब्ध कराने को कहा था जिसमें समस्त ग्राम प्रधानों ने सूची तैयार कर जिला पंचायत सदस्य बलवंत रावत को दी। बलवंत रावत ने समस्त प्रवासियों की सूची को एकत्रित करके उपजिलाधिकारी प्रतापनगर के द्वारा मुख्यमंत्री उत्तराखंड को भेजी दी गई । सूची उपलब्ध कराने वाली ग्राम सभा तुनियार, चौंड कोलगांव, कोटचौरी भासली, रिंडोल, पटूडी, बिसातली, बुरुंट, खांड, म्यूंडा, सिलोली, कफलोग, कठूली, भटवाड़ा, खोला, पाचरी, भोनियाडा, जलवाल गांव, नेल्डा, सांदणा आदि गांवो ने अपनी अपनी ग्राम सभा की सूची उपलब्ध करवाई, इस सूची में सर्वाधिक ग्राम सभा तुनियार के 57 और सिलोलि 44, भटवाड़ा 53, प्रवासी है।
मुख्यमंत्री के दिए ज्ञापन में बलवंत रावत ने मुख्यमंत्री से आग्रह/ निवेदन किया है कि मेरे क्षेत्र के लोग बाहरी राज्यो के विभिन्न शहरों में फंसे हैं उन्हें शीघ्र अपने-अपने घरों की वापसी की व्यवस्था करने हेतु प्रभावी कदम उठाने की मांग की है।