रिपोर्ट : ज्योति डोभाल
टिहरी : आज दिनांक 01/05/2020 को कोतवाली नई टिहरी पुलिस द्वारा जन सामान्य को कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के दृष्टिगत सरकार व स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी एडवायज़री / बचाव के तरीके/बरती जाने वाली सावधानियां के विषय में जानकारी देकर जागरूकता अभियान के अन्तर्गत जागरूक किया गया । जन सामान्य से मास्क का प्रयोग/अफवाहों पर ध्यान न देकर सूचित करने/ अनावश्यक रूप से बाहर न निकलने/सोशल डिस्टेन्सिंग व लाॅकडाउन का पालन करने की अपील की गई तथा उल्लंघन करने पर की जाने वाली विधिक कार्यवाही की जानकारी दी गयी!
पुलिस टीम:
उ•नि•शेख सद्दाम हुसैन
का•सन्दीप कुमार
म• का• सोबिता