रिपोर्टः भगवान सिंह
पौड़ी : विधानसभा चौबट्टाखाल ग्रामसभा ओड़गांव में पेयजल की समस्या के समाधान हेतु एक आपातकालीन बैठक बुलाई गई ग्रीष्मकाल मध्य नजर रखते हुए डंगूतोक के कुछ परिवार पानी से परेशान है। क्योंकि मकान पानी की पूर्ब व्यवस्था के बाद निर्माणित हुए जिसके कारण पानी के मुख्य टेंक से इन मकानों को स्टैंड पोस्ट पानी नही चढ़ पा रहा है । साथ ही कारण यह भी है कि इस पाइपलाइन में सार्वजनिक स्टैंड पोस्ट पर इन पर यह तो किसी पर टूटी नही है या पानी भरने के उपरांत कुछ परिवारों को निर्णय लिया गया है कि इन परिवारों को पम्पिंग योजना चौबट्टाखाल के तहत पानी के टेंक द्वारा मात्र इन्ही को यह पानी दिया जाए और इसके अन्य कनेक्शन को फिलहाल बन्द किया जाय। क्योंकि गांव में इस वक्त समय समय बारिश होने के करण पूर्व का पानी सुचारू रूप से चल रहा है ।
जिसके द्वारा सम्पूर्ण गांव वासियों को पानी सुचारू रूप से मिल सकता है ၊ इस दौरान बैठक में अर्जुन सिंह ,पंचदेव,हिमांशु खत्री,गौरव,बलवीर सिंह,संगीत देवी,सरोज देवी,सुरेंद्र खत्री मौजूद थे ၊