विधायक रावत ने जिला पंचायत राज अधिकारी को समस्त ग्राम पंचायतो को सेनेटाइजेशन स्प्रे किट खरीदने के दिये निर्देश

Uk live
0


रिपोर्ट .वीरेंद्र सिंह नेगी 

उत्तरकाशी : गंगोत्री विधायक गोपाल सिंह रावत  ने कोरोना महामारी के प्रकोप को देखते हुए गांवों में भी सेनेटाइजन स्प्रे की व्यवस्था की जरूरत बताई၊

इसके लिए गंगोत्री विधायक गोपाल सिंह रावत  ने जिला पंचायत राज अधिकारी को पत्र भेजकर पंद्रहवें वित्त आयोग से ग्राम पंचायतों को सेनेटाइजेशन स्प्रे किट खरीद करवाने के निर्देश जारी करने को निर्देशित किया। 


गंगोत्री विधायक गोपाल सिंह रावत  ने कहा कि  वर्तमान में संपूर्ण विश्व कोरोना वायरस के कोविड 19 संक्रमण से जूझ रहा है। विषाणुजनित इस संक्रमण से हमारा राज्य उत्तराखंड भी अछूता नहीं है।

 राज्य में लगातार कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों के मामले सामने आ रहे हैं। राज्य सरकार व जिला प्रशासन इस लाइलाज कोविड 19 से बचाव के लिए अपने स्तर से हर संभव प्रयास कर रहे हैं।


 लाॅक डाउन के साथ साथ नगरीय क्षेत्रों में काॅलोनियों, आवासीय भवनों को सेनेटाइज किया जा रहा है तो साथ ही कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाया जा रहा है।

 लेकिन, ग्रामीण क्षेत्रों में इस गंभीर संक्रमण से बचाव के लिए सिवाय सोशल डिस्टेंसिंग के सिवाय अन्य कोई गंभीर प्रयास नहीं हो पा रहे हैं। खासकर, ग्रामीण क्षेत्रों में जहां गर्मियों की दस्तक के साथ ही मच्छर, मक्खियों के पनपने की संभावनाएं भी बढ़ रही है।

 विधायक ने कहा कि विभिन्न विभागीय अधिकारियों, सामाजिक संगठनों, पंचायत प्रतिनिधियों की ओर से भी लगातार मांग की जा रही है कि ग्रामीण क्षेत्रों में विषाणु जनित रोगों, मच्छर, मक्खी जनित रोगों की रोकथाम के लिए गांव गांव में कीटनाशक स्प्रे का छिड़काव होना नितांत आवश्यक है।


 वर्तमान में कोरोना वायरस (कोविड 19) के संक्रमण से बचाव के लिए नगरीय क्षेत्रों में विषाणुनाशक स्प्रे हो रहा है लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में अभी भी सेनिटाइजेशन के लिए उपरोक्त व्यवस्था उपलब्ध नहीं हो पाई है।


 ऐसे में वर्तमान परिस्थितियों और भविष्य में किसी भी प्रकार के विषाणुजनित रोगों की रोकथाम के लिए गांवों में सेनेटाइजेशन स्प्रे की व्यवस्था किया जाना नितांत आवश्यक है। 

विधायक  रावत  ने जिला पंचायत  राज अधिकारी को जनपद की समस्त ग्राम पंचायतों को पंद्रहवें वित्त आयोग के अंतर्गत सेनेटाइजेशन स्प्रे के लिए स्प्रे किट की खरीद करवाने के लिए निर्देशित करने को कहा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top