यूपी के रामपुर से ब्यूरो चीफ दानिश खान की रिपोर्ट
रामपुर : लॉक के चलते पुलिस डायल 112 ने मदद कर पहुंचाई दवाइयां ၊
यूपी के रामपुर में लॉक डाउन के चलते हैं लोगों को तरह-तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है वही रामपुर के बरेली गेट निवासी काशिफ की भाभी की तबीयत खराब चल रही थी इलाज में लिखी गई दवाइयां रामपुर में नहीं मिल पायी जिसके कारण काशिफ को मजबूरन पुलिस कंट्रोल डायल 112 में कॉल करना पड़ी जहां उसने दवाई ना मिलने की पूरी बात कंट्रोल पर बताई कंट्रोल से सूचना प्राप्त होते ही रामपुर पुलिस कंट्रोल रूम ने दवाई का पर्चा लिया और रामपुर जिले से बाहर मुरादाबाद से दवाइयां मंगाई और आज डायल 112 ड्यूटी पर मौजूद कांस्टेबल दिग्विजय सिंह और शिव यादव गंभीरता और सतर्कता दिखाते हुए दवाइयां काशिफ के घर पहुंचाई दवाइयां पाकर नवयुवक काशिफ बहुत खुश हुआ और दोनों कांस्टेबलों की बहुत तारीफ करते हुए कहा आप दोनों कोरोना वायरस से लड़ाई के असली योद्धा हो इसलिए मैं आपका और रामपुर पुलिस का तहे दिल से शुक्रिया अदा करता हूं ၊