रिपोर्ट : ज्योति डोभाल
टिहरी : युवा कांग्रेस ने किए मास्क वितरित युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय नेतृत्व के निर्देशानुसार और प्रदेश नेतृत्व में प्रदेश में युवा कांग्रेस द्वारा कोरोना महामारी के वैश्विक संकट में मास्क वितरण की मुहिम चलाई गई जिसमें युवा कांग्रेस ने खुद से बनाये मास्क पूरे प्रदेश में वितरित किये ၊ टिहरी युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष कपिल जोशी ने बताया कि टिहरी जिले की 6 विधानसभा में 5 हजार मास्क वितरण किये गए ၊टिहरी,देवप्रयाग, धनोल्टी, नरेन्द्रनगर,प्रतापनगर, घनसाली,में युवा कांग्रेस द्वारा मास्क वितरण किये गए सभी विधानसभा के अध्यक्ष द्वारा यह मुहिम अपनी अपनी विधानसभा में चलाई गई ၊
जिलाध्यक्ष कपिल जोशी ने बताया कि पूरे जिले की 6 विधानसभा में मास्क वितरण किये गए हैं । युवा कांग्रेस के द्वारा लोगों को इस बीमारी के प्रति जागरूक किया गया और लोगों को लॉकडाउन का पालन करने के लिए आह्वान किया गया ၊
जिलाध्यक्ष ने कहा कि युवा कांग्रेस इस संकट की घड़ी में राज्य व केन्द्र सरकार के साथ खड़ी है ၊ राजनीति को दरकिनार करते हुए मिलकर इस बीमारी से लड़ने के लिए युवा कांग्रेस सरकार के साथ है ၊
वहीं युवा कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष नवीन सेमवाल द्वारा अपने जिलों में होममेड मास्क विधानसभा के विभिन्न जगहों पर बांटे गए जिनमे की मजदूर वर्ग और ऐसे लोग शामिल थे जो सार्वजनिक स्थानों में बिना मास्क के दुकानदारी कर रहे थे वा बिना मास्क के दुकानों में सामान ले रहे थे या सार्वजनिक स्थानों में घूम रहे थे दुकानों पर 15 20 अतिरिक्त दिए गए वा कहा गया कि बिना मॉक के अगर कोई दुकान में आता है तो वहां उन्हें भी दें ।
नवीन सेमवाल का कहना है कि युवा कांग्रेस ने
उत्तराखंड में 100000 मास्क बनाकर लोगों तक पहुंचाने का लक्ष्य प्राप्त करना है।
इसी क्रम में आज टिहरी
जिले में 1000 मास्क युवा कांग्रेस ने सम्मानित जनता को वितरित किये। जिस कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष नवीन सेमवाल प्रदेश सचिव कुलदीप पंवार द्वारा सोशल डिस्टनसिंग को ध्यान में रखते हुये किया।