शहर इमाम ने जिलाधिकारी को कोविड -19 रिलीफ फंड में दिये पचास हजार

Uk live
0

यूपी के रामपुर से ब्यूरो चीफ दानिश खान की रिपोर्ट

रामपुर : कोविड-19 संक्रमण पर प्रभावी रोकथाम के लिए किये जा रहे प्रयासों के साथ ही जरूरतमंद लोगों तक राहत सामग्री पहुंचाने तथा अन्य महत्वपूर्ण जरूरतों की आपूर्ति के लिए जिला प्रशासन द्वारा जनपद स्तर पर कोविड-19 रिलीफ फंड बनाया गया है, जिसमें समाजसेवी, स्वैच्छिक संगठन, व्यापारी एवं उद्यमियों के साथ ही धर्मगुरुओं ने भी अपनी सहयोगात्मक भागीदारी प्रारंभ कर दी है। यूपी के रामपुर की तहसील  शाहबाद  के सैफनी के शहर इमाम करी अतीक उर रहमान ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधिकारी आन्जनेय कुमार सिंह को 50000 रुपये की धनराशि कोविड-19 फंड के लिए दिए। जिलाधिकारी ने इमाम को धन्यवाद दिया तथा उनकी प्रशंसा भी की। उन्होंने इमाम से कहा कि वे स्थानीय स्तर पर लोगों को जागरूक बनाने में भी प्रशासन का सहयोग करें, जिस पर इमाम ने बताया कि वे स्वयं लोगों को कोरोनावायरस के दुष्प्रभाव के बारे में जागरूक कर रहे हैं तथा स्थानीय लोगों के सहयोग एवं प्रशासन की दैनिक जरूरतों की आपूर्ति के लिए बनाई गई रणनीति से लाक डाउन का पूर्णतः पालन किया जा रहा है।जिलाधिकारी ने कहा कि धर्म गुरुओं की कोरोनावायरस के प्रति संवेदनशीलता अत्यंत महत्वपूर्ण एवं nप्रशंसनीय है वे भारी जनसमूह का प्रतिनिधित्व करते हैं जिले में प्रशासनिक व्यवस्था के साथ ही लॉक डाउन का पूरी तरह पालन करने में सभी की अहम भागीदारी है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top