जामा मस्जिद इंतजामिया कमेटी बौराड़ी की लोगों से अपील

Uk live
2

 जामा मस्जिद इंतजामिया 
कमेटी बोराडी आप सबसे निवेदन  करती है कि सोशल मीडिया में जो तबलीगी जमात की लिस्ट जारी की जा रही है उसमें जनपद टिहरी की जमात और टिहरी में एक जमात का होना दर्शाया गया के संबंध में हमारा निम्न अनुरोध है की एक जमात टिहरी  लोकल से 10 लोगों की  दिनांक 28 /02/2020 को गई थी और वह चमोली जिले  में ही कार्य कर रही थी उनका न तो तबलीगी जमात मरकज से कोई ताल्लुक था ना ही वो लोग वहां गए थे और ना ही वहां की किसी आने वाली जमात के साथियों से मिले थे वो जमात दिनांक 27/03/2020 को वापस बौरारी आ गई थी।  और जो जमात यहां पर रह रही है।वो जिला  बिजनौर वा जिला पोड़ी की है बिजनौर की जमात  दिनांक1/3/2020 को 5 सदस्य  आ गई थी और पोड़ी की 4 सदस्य जमात 06/03/2020 को आ गई थी ये दोनों जमातें सीधे अपने जनपद से आयी थी उनका मरकज दिल्ली से कोई संबंध था और ना ही वो लोग मरकज गए और दिल्ली मरकज की जमात या साथी से इनका मिलना हुआ तीनों जमात के सभी सदस्य स्वस्थ है एहतियात के तौर पर पौड़ी और बिजनौर की जमात को मस्जिद में ही रखा गया है  जो लोकल जमात के साथी हैं वह अपने अपने घरों में इसमें किसी तरह की भ्रम की स्थिति ना रहे सब साथी स्वस्थ हैं मस्जिद  में कमेटी की जानिबसे पूर्व ही आदेश किया जा चुका है कि मस्जिद के अंदर न तो कोई बाहर के व्यक्ति प्रवेश करेगा और ना ही अंदर वाले बाहर आएंगे  सभी लोग जिला प्रशासन के निर्देशों का पालन करते हुए अपने घरों में ही नमाज अदा कर रहे हैं और जमातों का आने और जाने पर उसका रिकॉर्ड रखा जाता है उसकी सूचना जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन को दी जाती है कामेटी आप सभी से गुजारिश करती है कि आप लोग भयभीत ना हों  हम भी इसी समाज का हिस्सा हैं और अपने सामाजिक दायित्व का निर्वहन करने के लिए हर वक़्त तैयार है । कोरोना को जिला प्रशासन के को निर्देश होंगे उनका पालन किया जाएगा उसमे कोई कोताही नहीं बरती जाएगी
[हाजी रोशन बेग आध्याच
हाजी शकील उपाध्याच 
हाजी मेहमूद हसन सचिव
परवेज अहमद सह सचिव
मुनव्वर हसन केशियर

एक टिप्पणी भेजें

2 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top