रिपोर्ट : गणेश पुजारा
चम्पावत : लोकेश्वर सिंह पुलिस अधीक्षक जनपद चम्पावत के आदेशानुसार एवं क्षेत्राधिकारी चंपावत/ टनकपुर के निर्देशन में जनपद चम्पावत में मादक पदार्थो की तस्करी की रोकथाम हेतु अभियान चलाकर वैधानिक कार्यवाही कर रोकथाम करने हेतु सभी थाना प्रभारीयो को निर्देशित किया गया था।
वर्तमान में कोरोना वायरस के मध्येनजर राज्य सरकार द्वारा आवश्यकीय सेवाओं के अतिरिक्त अन्य सेवाओं को बन्द किया गया है।
दिनांक 13-04-2020 को थाना लोहाघाट क्षेत्र अन्तर्गत खुनाबोरा लोहाघाट से अभियुक्त_ जितेंद्र सिंह बोहरा पुत्र अमर सिंह, निवासी खोनाबोरा थाना लोहाघाट, चंपावत के कब्जे से 01 किलो 300 ग्राम चरस एवं 24 पेटी अवैध अंग्रेजी व देशी शराब बरामद कर गिरफ़्तार किया गया।
अभियुक्त उपरोक्त के विरूद्ध थाना लोहाघाट में मु0 F.I.R No 24/20 अन्तर्गत धारा 08/20 एनडीपीएस एक्ट, धारा 60 EX.ACT, 188 IPC, 51 (ख) आपदा प्रबन्धन अधिनियम व धारा 03 महामारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया।
अभियुक्त उपरोक्त द्वारा पूछताछ में बताया गया कि उसके द्वारा चरस को स्वयं अपने घर में तैयार किया गया तथा अवैध शराब को लॉक डाउन के दौरान ऊंचे दामों में बेचकर पैसा कमाने के लिए इकट्ठा की गई है।
पुलिस टीम:-
1-उ0नि0 देवेन्द्र मेहता
02-उ0नि0 तेज कुमार
3-का.मतलूब खान (SOG)
4- का. मनोज बैरी (SOG)
5- का. राकेश रोंकली (SOG)
6- का. भुवन पांडेय (सर्विलांस)
7- का. भुवन भारती थाना लोहाघाट