रिपोर्ट : ज्योति डोभाल
टिहरी (चम्बा ) : पालिका द्वारा गोवंश को चारा एवं क्षेत्र में सैनिटाइज करने का कार्य तो निरंतर जारी ही है इसके अलावा पालिका की तीनों सिटी रिस्पांस टीम द्वारा क्षेत्र में स्वास्थ्य की दृष्टि से संदिग्ध मरीजों पर रोज पहनी निभा रखी हुई है विदेश से आए हुए 8 नागरिकों के स्वास्थ्य का रोज परीक्षण किया जा रहा है इसके अलावा उन लोगों की भी लिस्ट बनाई जा रही है जो अन्य प्रदेशों से इस क्षेत्र में आए हैं उनका भी परीक्षण और उनसे पूछताछ लगातार जारी है अभी तक विदेश से आए हुए अथवा अन्य प्रदेशों से आए हुए किसी भी नागरिक में कोई भी प्रतिकूल सिम्टम्स नहीं पाए गए हैं एक टीम द्वारा आज पुलिस लाइन चंबा में भी बाहर से आए पुलिस फोर्स के जवानों की स्वास्थ्य परीक्षण और काउंसलिंग की गई पालिका के नोडल अधिकारी/ अधिशासी अधिकारी एस.पी जोशी द्वारा बताया कि तीनों सिटी रिस्पांस टीम के प्रभारियों जोकि आयुर्वेदिक चिकित्सक हैं तथा उनकी टीम में पैरामेडिकल / पालिका के कार्मिकों द्वारा बहुत ही गंभीरता और संवेदनशीलता के साथ बेहतरीन कार्य किया जा रहा है टीम के प्रभारी डॉक्टर दिनेश जोशी डॉक्टर सत्यवीर रावत एवं डॉक्टर हरीश भट्ट के अलावा पैरामेडिकल स्टाफ प्रीति सकलानी पालिका के कार्मिक ओमप्रकाश तिवारी पंकज बडोनी गब्बर बिष्ट हरीश मनेंद्र पवार पवन सेमवाल शरद पुंडीर आदि कार्य कर रहे हैं स्वास्थ्य संबंधी दैनिक रिपोर्ट शासन और जिला मजिस्ट्रेट को भेजी जा रही है ၊