यूपी के रामपुर तहसील मिलक से नितिन पाराशरी की रिपोर्ट
रामपुर : यूपी के रामपुर के भारतीय किसान संघ के जिला मीडिया प्रभारी मुजीब कमाल ने मीडिया को जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि आज संपूर्ण मानव जाति पर कोरोना महामारी के संकट में एकमात्र किसान वर्ग ही ऐसा सामने आया जिसके द्वारा उत्पादित अनाज दूध फल सब्जी आदि से ही एक आम इंसान से लेकर खास तक का गुजारा हो रहा है किसान वर्ग तथा कृषि क्षेत्र सशक्त रोजगार का माध्यम भी बना हुआ है आज सरकार एवं आम जनमानस भी कृषि क्षेत्र एवं किसानों का लोहा मान रही हैं भारत का किसान हमेशा की तरह ही अपने देश के साथ मुस्तैदी से कोरोना से जंग लड़ रहा है। प्रशासन को चाहिए कि किसानों की समस्याओं को प्राथमिकता एवं तत्परता से हल करें 15 अप्रैल से शुरू हो रही गेहूं खरीद में किसानों की गेहूं की उपज का सही दाम मिल सके और उसके उत्पादों की खरीद सुनिश्चित हो गेहूं क्रय केंद्रों पर एवं मंडी समिति पर किसानों का शोषण रोकना प्रशासन की प्राथमिकता होनी चाहिए जिससे किसान लाभान्वित होगा और वह सशक्त होकर इस संकट की घड़ी में और मजबूती के साथ लड़ाई लड़ेगा। उन्होंने कहा कि संकट की इस घड़ी में मीडिया कर्मी भी अपना संपूर्ण योगदान दे रहे हैं तथा वह भी इस जंग के योद्धा हैं और अपनी जान जोखिम में डालकर लॉक डाउन में भी अपनी सेवाएं जारी रखे हुए हैं लेकिन अभी तक मीडिया कर्मियों को किसी योजना एवं राहत में शामिल नहीं किया गया है जो लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के लिए अत्यंत दुखद है। सरकार को लॉक डाउन में कोरोना संकट के दौरान जोखिम भरे कार्य कर रहे मीडिया कर्मियों का 20 लाख का स्वास्थ्य बीमा वाहन भत्ता राशन एवं राहत सामग्री स्वास्थ्य सुरक्षा किट नकद भुगतान द्वारा उनकी सहायता करनी चाहिए। भारतीय किसान संघ द्वारा जनपद वासियों से सरकार के दिशा निर्देशों के अनुसार लॉक डाउन का पालन करने एवं जिले के पुलिस प्रशासन स्वास्थ्य कर्मियों की सराहना के साथ साथ उनका सहयोग करने की अपील भी की गयी।