रिपोर्ट : मनोज रावत
ऋषिकेश : आज गुमानीवाला में उस वक्त हड़कम्प मच गया जब डीपीएस स्कूल में गुलदार घुस गया ၊ गुलदार के घुसने से लोगों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी जिस पर बन विभाग ने तुरन्त कार्यवाही करते हुये बाघ को पिंजरे में कैद कर लिया ၊
गनीमत रही कि स्कूल बन्द होने से स्कूल में कोई नही था वरना हादसा हो सकता था ၊
वही बन विभाग के आला अधिकारियों का कहना था कि गुलदार पास के जंगल से आबादी वाले इलाके में आ गया था जिसको बाद में जंगल छोड़ दिया जायेगा ၊