टिहरी में लॉक डाउन का रहा पूरा असर , कुछ जगहों पर पुलिस को करना पड़ा बल प्रयोग

Uk live
0

रिपोर्ट : ज्योति डोभाल
टिहरी : टिहरी के विभिन्न हिस्सों में लॉक डाउन का असर आज  देखने को मिला ၊ टिहरी के मुख्य चौराहे सहित बौराड़ी , बीपुरम, कोटी सभी जगहों पर लोग दस बजे के बाद घरों के अन्दर कैद हो गये ၊
वहीं कुछ जगहों पर आदेश को ना मानने वाले लोगों पर पुलिस ने डण्डे का प्रयोग भी किया ၊
बौराड़ी , चम्बा में कुछ लोग  जबरन रोड़ पर घूमते पाये गये जिनको पुलिस ने बल प्रयोग कर घर को वापस भेज दिया ၊ आज सुबह सात बजे से दस बजे तक ही राशन , दूध ,सब्जियों की दुकाने खुली थी जिससे राशन , दूध ,सब्जी की दुकानों पर भारी भीड़ उमड़ पड़ी ၊
वहीं टिहरी में प्रशासन ने राशन से भरे ट्रक से राशन नही उतरने दी ၊ प्रशासन का कहना है कि शहर में राशन की कोई कमी नही है इसलिए ट्रक अनलोड नही हो सकता जबकि ज्यादातर दुकानों पर राशन लगभग खत्म होने की कगार पर है ၊


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top