रिपोर्ट : गणेश पुजारा
कोरोना वायरस की महामारीसे बचाव हेतु राज्य सरकार के आदेश अनुसार पूरे राज्य में *सुबह 7:00 बजे से 10:00 बजे तक ही आवश्यकीय सेवाओं हेतु बाजार खोलने हेतु आदेश पारित किए गए है।*
जनपद चम्पावत के सम्पूर्ण जनपद में सुबह 07.00 बजे से 10.00 तक आवश्यकीय सेवाओं हेतु बाजार खोला गया। #श्री_लोकेश्वर_सिंह_पुलिस_अधीक्षक_महोदय_जनपद_चम्पावत* द्वारा सभी क्षेत्राधिकारियो एवं थाना प्रभारियो को अपने-अपने क्षेत्र में सुबह 10.00 बजे बाद बाजार बन्द करने के निर्देशि पारित किये गये। उक्त आदेश के अनुपालन में #सम्पूर्ण_जनपद_में_बाजार_को_पूर्णतः_बन्द_किया गया है। वाहनों एवं व्यक्तियो की आवाजाही पूर्णरूप से बन्द की गयी है।*
#लाक_डाउन_कर्फ्यू_का_उल्लंघन_करने_पर #जनपद_पुलिस_द्वारा_अब_तक_की_गयी_कार्यवाही-*
#धारा_188_के_अन्तर्गत_05_अभियोग_पंजीकृत_कर_16_व्यक्तियो के विरूद्ध कार्यवाही, #पुलिस_एक्ट_में_16_व्यक्तियों_का_चालान_तथा_11_वाहन_सीज।*
#अभियुक्तगण_धारा_188_भादवि-*
01-श्रीमती शकुन्तला पत्नी स्व0 बालक राम, उम्र- 40 वर्ष, निवासी वार्ड न0 04 टनकपुर।
02-प्रमोद पुत्र बालक राम, उम्र- 20 वर्ष, निवासी वार्ड न0 04 टनकपुर।
03-रवि पुत्र स्व0 बालक राम, उम्र- 18 वर्ष, निवासी वार्ड न0 04 टनकपुर।
04-हरिया उम्र- 32 वर्ष, निवासी वार्ड न0 04 टनकपुर।
05-त्रिभुवन अधिकारी पुत्र सुभाष सिंह अधिकारी, उम्र-33 वर्ष, निवासी वन विभाग कॉलोनी टनकपुर
06- विरेन्द्र सिंह बिष्ट पुत्र मदन सिंह बिष्ट,* उम्र 49 वर्ष, निवासी कार्की फार्म, टनकपुर जनपद चम्पावत
07- दिपाली जोशी भट्ट निवासी देहरादून।
08-गोविन्द उर्फ गोकुल परिहार पुत्र हीरा सिंह, नि0 वार्ड न0 05 टनकपुर
09-मो0हारून पुत्र मौ0 जाहिर, नि0 इमलीपड़ाव टनकपुर
10-अंशु बिष्ट पुत्र देवेन्द्र सिंह बिष्ट, पीलीभीत चुंगी टनकपुर
11-हिम्मत सिंह पुत्र गोविन्द सिंह नि0 नायगोठ टनकपुर
13-UK-03B-0437 हीरो एक्स्ट्रीम
14-UK03B 2480 हीरो पैसन
15-UK 03B 7830 हीरो साईन
16-UK 03A 8316 हीरो प्लेजर स्कूटी
17-UK 03A 8316 हीरो प्लेजर
उक्त वाहन स्वामी वाहन छोडकर भाग गये थे जिनके विरूद्ध अभियोग पंजीकृत किया गयाहै।
#पुलिस_एक्ट_में_की_गयी_कार्यवाही*
01-भुवन सिंह पुत्र प्रेम सिंह एसडीएम कोर्ट लोहाघाट
02-फरियाद हुसैन पुत्र इब्राहिम निवासी मनिहार बोर्ड टनकपुर
03-विष्णु अग्रवाल पुत्र हुकुमचंद निवासी वार्ड नंबर 3 खटीमा
04-प्रकाशगढ़ कोटी पुत्र स्वर्गीय माधवानंद निवासी वार्ड नंबर 2 टनकपुर
05-सोनू पुत्र बनवारीलाल निवासी लाल जी प्रणाम टनकपुर
06-अजय कुमार पुत्र लक्ष्मीनारायण निवासी वार्ड नंबर 8 टनकपुर
07-प्रियांशु जोगाराम निवासी नई बस्ती टनकपुर
08-मनोज सिंह पुत्र दीवान सिंह निवासी चंपावत
09-राकेश भगोली पुत्र पूरन चंद निवासी चंपावत
10-कुलदीप जोशी पुत्र हीरा बल्लभ जोशी निवासी चंपावत
11-भुवन भट्ट पुत्र गणेश भट्ट निवासी विष्णुपुरी कॉलोनी टनकपुर
12- मुख्तार हुसैन जलालुद्दीन निवासी वार्ड नंबर 5 टनकपुर
13-तारीख पुत्र हनुमान निवासी वार्ड नंबर 3 टनकपुर
14- संजीव सक्सेना पुत्र छेदा लाल सेना वार्ड नंबर 4 टनकपुर
15-दीवान राम पुत्र डूंगरराम निवासी खतरा थाना पंचेश्वर
16-नरेंद्र पुत्र राजेंद्र गिरी निवासी कुलियाल गांव
#सीज_वाहन*
01- मोहित सिंह पुत्र प्रेम सिंह, नि0 गैड़ाखाली टनकपुर वाहन संख्या यूपी25 एपी 2909 मो0सा0
02- पंकज राय पुत्र हरीश राय निवासी सैलानीगोठ टनकपुर वा0सं0 यूए 05-3763 मो0सा0
03-इसरार पुत्र अन्वर निवासी रोडवेज स्टेशन टनकपुर वा0सं0 यूके03 बी 0947मो0सा0
04-राकेश शर्मा पुत्र महेश शर्मा नि0 टनकपुर वा0सं0 यू0के0 03-8877 अल्टो
05-संजय सिंह पुत्र लक्ष्मण सिंह नि0 वार्ड न0 11 टनकपुर वा0सं0 यूके03 6189मो0-सो
06-दीपक ओझा पुत्र प्रकाश चन्द्र ओझा नि0 चम्पावत वा0सं0 यूके 03बी 4905 स्कूटी.
07-शंकर सिंह पुत्र देव सिंह नि0 फूंगर चम्पावत वा0सं0 यूके 03-9936 मो0सा0
08-अनिल कुमार पुत्र त्रिलोक राम नि0 पीडब्लूडी चम्पावत वा0सं0 यूके03ए1425 मो0सा0
09-कमल किशोर पुत्र बच्ची राम, पोखरी कमलेख लोहाघाट वा0सं0 यूके03-8703
10-सुभाष जोशी पुत्र भगीरथ जोशी नि0 बिरगुल चम्पावत वा0सं0 यूके08आर1770
11-राहुल महर पुत्र राम लुमाया नि0 सीमेन्ट रोड टनकपुर वा0सं0 यूके 03-6189