यूपी के रामपुर से दानिश खान की रिपोर्ट
रामपुर पुलिस और लूटपाट करने वाले गिरोह में मुठभेड़ के बाद लूट करने वाले बड़े लुटेरे गिरोह का खुलासा ,
लगभग 14 लाख रूपए की कीमत के सोने ,चांदी के आभूषण सहित 06 छः लुटेरों बड़ा गिरोह गिरफ़्तार।
यूपी के रामपुर में पुलिस को बड़ी क़ामयाबी हासिल हुई है। पुलिस और लुटेरों में मुठभेड़ के बाद पुलिस ने बड़ी चोरी का खुलासा किया है करीब 14 लाख रुपए की कीमत के सोने चांदी के आभूषण सहित 06 लुटेरे गिरफ़्तार किये है जिन्होंने चोरी की 3 वारदातों को काबुल किया है। पुलिस ने सभी आरोपियों को मीडिया के समक्ष पेश कर सोने चांदी के आभूषण ओर अवैध तमंचा व कारतूस बरामद करते हुए खुलासा किया है। कोतवाली मिलक क्षेत्र और थाना केमरी क्षेत्र में हुई जोलयर्स की दुकानों में नकब जनी ओर कुमल की वारदातों का आज खुलासा किया गया है एसओ जी स्वाट और पुलिस टीम ने लुटेरों के साथ मुठभेड़ के बाद बड़ी लूट का खुलासा किया है 14 लाख के सोने चांदी के आभूषण सहित 06 लुटेरे को गिरफ़्तार किया है। जिसमे एक महिला में शामिल है।
वहीँ सीओ सलोनी अग्रवाल ने मीडिया से वार्ता कर बताया कि लुटेरों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया गया है जिनसे चोरी हुए चांदी के 40 किलो जेवरात व सोने के 0 4 ग्राम जेवरात अन्य समद बरामद किया है। पकड़े गए सभी लुटेरे अन्य जनपदों के है जो रामपुर में लूटपाट की कई वारदातें कर चुके थे ओर फरार हो जाते थे। जो रामपुर पुलिस के लिए बड़ी चुनौती का विषय बना हुआ था जिसे रामपुर पुलिस ने बड़ी सतर्कता और गंभीरता दिखाते हुए गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
लूटपाट करने वाले आरोपी लुटेरे गिरोह06 गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम व पता :-
1-पप्पू पुत्र जसमन्त नि0ग्राम ईशानगर मिलकिया रोड थाना निगोही, शाहजहाॅपुर।
2-घनश्याम पुत्र नरायन नि0ग्राम ईशानगर मिलकिया रोड थाना निगोही, शाहजहाॅपुर।
3-रतनलाल पुत्र लाल सिंह नि0ग्राम ईशानगर मिलकिया रोड थाना निगोही, शाॅहजहाॅपुर।
4-मनकू पुत्र नन्दलाल नि0ग्राम ईशानगर मिलकिया रोड थाना निगोही, शाॅहजहाॅपुर।
5-नरायन पुत्र जन्डेल ईशानगर नि0ग्राम मिलकिया रोड थाना निगोही, शाॅहजहाॅपुर।
6- वेलवती पत्नी दयाराम नि0ग्राम ईशानगर मिलकिया रोड थाना निगोही, शाॅहजहाॅपुर।
बरामदगी -
40 किलो चाॅदी के जेवरात।
04 तोले के सोने के जेवरात।
01 अद्द नाजायज तमंचा 12 बोर नाल में फसा हुआ खोखा कारतूस।
02 जिन्दा कारतूस 12 बोर।
01 लोहे का सब्बल (आलानकब)।
01 पेंचकस लोहे का।
02 टार्च।
02 अद्द नाजायज चाकू।
पूछताछ :-
गिरफ्तार अभियुक्तगण द्वारा पूछताछ में बताया कि साहब हम लोग जनपद शाहजहाॅपुर से ट्रेन में आते जाते रहते है दिन भर इधर-उधर चोरी/लूट/डकैती करने के उद्देश्य से रैकी करते है और सही लगने पर अपने साथियों के साथ चोरी/लूट/डकैती की घटना को अंजाम दे देते है। हमारे साथ महिला भी होती है। इस कारणवश हम पर कोई शक नही करता है। हमारे अन्य साथी कस्बा मिलक में चोरी/लूट/डकैती करने के लिए दुकान देखने के लिए गये है। पूछताछ के दौरान पकडे गये अभियुक्त रतनलाल ने बताया कि हम तथा हमारे अन्य साथियों द्वारा ही इससे पहले मिलक क्षेत्र के रठौंडा चैराहे के पास लगभग 02 महीने पहले एक सुनार की दुकान काटी थी। इसके अतिरिक्त ग्राम परम चैराहे पर एक सुनार की दुकान काटी थी। जनवरी महीने में रास डंडिया, थाना केमरी में एक सुनार की दुकान काटी थी जिसमें काफी माल मिला था। कुछ चोरी किये गये सामान को हमारे साथी अपने साथ ले गये है। कुछ इधर-उधर दबा रखा है तथा तीनों घटनाओं में चोरी किया गया माल का अभी तक बटवारा नही हुआ है। जरूरत के हिसाब से खर्च भर सामान निकाल के बेच लिया है और जो पैसे मिले थे वो आपस में बाट लिये है।
अपराध करने का तरीका:-
यह गैंग मुख्यतः बरेली, रामपुर, मुरादाबाद, बदायूॅ, पीलीभीत आदि जनपदों में अपने गेैग के सदस्य अभियुक्त गंगा व पप्पू के द्वारा भौगोलिक जानकारी के आधार पर घटना करने से एक-दो दिन पूर्व ज्वैलर्स की दुकान की रैकी करके अपने गैंग के सदस्यों को बताते थे इसके उपरान्त गैंग के सदस्य अपने गाॅव ईसापुर मिलिकियाॅ थाना निगोही जनपद शाहजहाॅपुर से बरेली आते एंव बरेली से बस/ट्रेन/पीकप आदि के माध्यम से मिलक आकर पैदल या टेम्पों कर साॅय के समय घटनास्थल के आसपास पहुॅचकर मौके पाकर आसपास के खेतो में ठहर जाते एंव रात्रि नावक्त के समय रैकी किये हुये स्थान पर आकर नकब लगाकर ज्वैलर्स की दुकान के अन्दर तिजोरी तोडकर सोना/चाॅदी आदि कीमती सामान चुराकर खेतो में जाकर उनके रेपर निकालर अपने थैले मे भरकर पैदल ही रातों-रात कई किलोमीटर निकलकर अपने गन्तव्य पर पहुचॅ जाते है ।


