,रामपुर से दानिश खान की रिपोर्ट
ब्रेकिंग न्यूज़ रामपुर यूपी
सपा सांसद आजम खान के पुत्र अब्दुल्लाह आजम खां की अग्रिम जमानत के मामले में एमपी, एमएलए की ADJ-6 स्पेशल कोर्ट में सुनवाई टली फर्जी दस्तावेज से पासपोर्ट बनवाने के आरोपों मामले में 14 फरवरी
दो पैन कार्ड रखने के आरोप में 13 फरवरी
कोतवाली के हमसफ़र रिसोर्ट में दीवार से अतिक्रमण कर बनाने के आरोप में 12 फरवरी और क्वालिटी बार की जमीन का आवंटन में 12 फरवरी कोर्ट द्वारा सुनवाई के मुकर्रर की गई है
मौलाना मोहम्मद अली जोहार यूनिवर्सिटी पर भीड़ के साथ जाने में 10 फरवरी की डेट लगाई गई है
इस तरह से आज अब्दुल्लाह आजम खां की अग्रिम जमानत की सुनवाई टल गई है और लगातार चार दिन उनकी अग्रिम जमानत पर सुनवाई होगी ।
जिसमें पांच मुकदमे शामिल होंगे इन मुकदमों में उनके 2 मुकदमों में सपा सांसद आज़म खाँन और अदीब आज़म खाँन भी शामिल है।


