आये दिन हो रही गायों की मौतें , सरकार मौन

Uk live
0

रिपोर्ट : गणेश पुजारा

खटीमा : आए दिन हो रही हैं सड़क हादसे में गायों की मौत गायों के प्रति ना हमारा समाज ध्यान दे रहा है ना मौजूदा सरकार ना ही कोई हिंदूवादी संगठन गोवंश पर अत्याचार पहले भी थे और अब भी बरकरार हैं  गाय या गाय के बछड़े पहले कट रहे थे तो आज पिस रहे हैं ၊ 7 साल पहले तक हमारे लोगों को गाय हो या बछड़े अच्छे खासे रेटों पर बिक जाते थे मगर जब से सरकार द्वारा बूचड़खाने बंद  किए गए हैं इन बेजुबान जानवरों का कटना भले ही बंद हो गया हो लेकिन पिसना बरकरार है ၊आजकल हमारे समाज के लोग ही इन पर अत्याचार कर  रहे हैं गाय अगर दूध देना बंद कर देती है तो बछड़े को दूर जंगल में  छोड़ आते हैं ၊
 गाय बूढ़ी हो जाए तो भी उस गाय माता के साथ यही अत्याचार होता है या तो उसे जंगलों में छोड़ दिया जाता है या फिर आबादी वाले क्षेत्रों में छोड़ दिया जाता है अगर वह गाय किसी किसान के खेतों में फसल को नुकसान पहुंचाती है तो उस खेत के स्वामी उसको घेरकर के जंगलों में फंदा डालकर के छोड़  आते हैं जिससे कि उस गाय की तड़प-तड़प कर मौत हो जाती है केवल nh125 चकरपुर से बनबसा जंगल के बीच में 30 दिन के अंदर 21 गायों और बछड़ों की मौत सड़क हादसे में और  एकगायकि मौत फंदा डालकर हुई है  जिससे चकरपुर बनखंडी महादेव मंदिर से लेकर जग बूढ़ा पु  ल   तकजानवरों की सड़ने की वजह से वातावरण   हमेशा दूषित रहता है दुर्भाग्य की बात यह है कि सरकार के इतने सालों के बाद भी अभी तक किसी गौशाला का इंतजाम तक क्षेत्र में नहीं है लेकिन इन बेजुबान गायों के प्रति  किसी हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं का  या फिर मौजूदा सरकार के पदाधिकारियों का दिल पसीज  जाए ना हमारा समाज ना मौजूदा सरकार ना हिंदूवादी संगठन तो फिर कौन लेगा इन बेजुबान जानवरों की सुध विषय बड़ा गंभीर बना हुआ है ၊



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top