यूपी के रामपुर से दानिश खान की रिपोर्ट
अपर पुलिस महानिदेशक, बरेली जोन बरेली महोदय अविनाश चन्द्र द्वारा पोक्सों एक्ट के विवेचनाधीन अभियोगों व अभियोजन की अति शीघ्र कार्यवाही हेतु समीक्षा गोष्ठी की गयी
अपर पुलिस महानिदेशक, बरेली जोन बरेली अविनाश चन्द्र द्वारा जनपद रामपुर के समस्त थानों पर पंजीकृत होने वाले पोक्सों एक्ट के विवेचनाधीन अभियोगों व अभियोजन की कार्यवाही की समीक्षा गोष्ठी जोन कार्यालय पर की गयी। अभियोगों का समय से विवेचनात्मक कार्यवाही पूरी करने तथा उसके उपरान्त कोर्ट में उक्त अभियोगों की प्रभावी पैरवी कर अभियुक्तगण को शतप्रतिशत दण्डित कराने हेतु निर्देशित किया गया तथा मा0 न्यायालय में पूर्व से लम्बित अभियोगो ंमें भी प्रभावी पैरवी करते हुए अभियुक्तगण को दण्डित कराने हेतु निर्देशित किया गया तथा साथ ही यह भी निर्देशित किया गया कि उपरोक्त प्रकरणों की सूचना प्राप्त होने पर तत्परता से अभियोग पंजीकृत करें। अभियोगों को गुण दोष के आधार पर उनका तत्काल सफल निस्तारण कराये। इसके अतिरिक्त नई बीट प्रणाली को प्रभावी तरीके से लागू करे एवं रात्रि में प्रभावी गस्त व प्रभावी पट्रोलिंग कराये।


