जिलाधिकारी डॉ०वी० षणमुगम ने आमजन की समस्याओं का निस्तारण व सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओ की जानकारी देने के उद्देश्य से विकासखण्डवार बहुद्देश्य शिविरों के आयोजन का रोस्टर किया गया जारी

Uk live
0

रिपोर्ट : ज्योति डोभाल 
नई टिहरी : जनपद के आमजन की समस्याओं का निस्तारण एवं सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी एवं अन्य सुविधाएं स्थानीय स्तर पर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जिलाधिकारी डाॅ.वी.षणमुगम द्वारा विकासखण्डवार बहुद्देश्य शिविरों के आयोजन के सम्बन्ध रोस्टर जारी किया गया है जिसके तहत आगामी 07 दिसम्बर 2019 को प्रातः 10 बजे से विकासखण्ड कण्डीसौड के अन्तर्गत राजकीय इण्टर कालेज छाम, 10 दिसम्बर को विकासखण्ड सभागार प्रतापनगर, 12 दिसम्बर को राजकीय इण्टर कालेज जाखणीधार, 17 दिसम्बर को विकासखण्ड मुख्यालय सभागार थत्यूड, 20 दिसम्बर को विकासखण्ड मुख्यालय सभागार कीर्तिनगर तथा 21 दिसम्बर को विकासखण्ड मुख्यालय सभागार देवप्रयाग (हिण्डोलाखाल) में बहुद्देश्य शिविर का आयोजन निर्धारित किया गया है। 

जिलाधिकारी ने कहा है कि जनपद में आयोजित इन बहुद्देश्य शिविर में समस्त जिला स्तरीय अधिकारी सभी आवश्यक तैयारियों के साथ उपस्थित रहेंगे। शिविर में विभिन्न विभागों के स्टाॅल भी लगाये जायेंगे वहीं विभागीय अधिकारियों द्वारा विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं केे बारे में जानकारी भी दी जायेगी। स्वाथ्य विभाग द्वारा दिव्यांग प्रमाण एवं स्वास्थ्य परीक्षण एवं दवा वितरण तथा राजस्व विभाग द्वारा विभिन्न प्रमाण पत्र (आय, जाति, मूलनिवास आदि) मौके पर ही जारी किये जायेगे। इसके अलावा काॅमन सर्विस सेन्टर (सीएससी) की सैल भी शिविरों में स्थापित की जा रही है जिसके माध्यम से प्रधानमंत्री श्रमधन योजना कार्ड, अटल आयुषमान योजना के तहत गोल्डन कार्ड के साथ अन्य प्रमाण पत्र भी बनाये जायेंगे। उन्होने बताया कि अटल आयुषमान योजना के तहत गोल्डन कार्ड बनावाने के लिए राशन कार्ड की अनिवार्यता को समाप्त कर दिया गया है, इसके स्थान पर पहचान के लिए परिवार रजिस्ट्री की नकल, ड्राईविंग लाईसेन्स, पैन कार्ड, पासपोर्ट सहित अन्य व्यक्तिगत पहचान पत्र भी मान्य होगे जिससे गोल्डन कार्ड बनावाने में आसानी होगी। 

उन्होने बताया कि शिविर में जनता दरबार का आयोजन भी किया जायेगा जिसमें फरियादों को दर्ज कर मौैके पर ही निस्तारण उनका निस्तारण किया जायेगा। जिलाधिकारी ने समस्त क्षेत्रवासियों से शिविर में उपस्थित होने की अपेक्षा की है ताकि फरियादियों को एक ही स्थान पर विभिन्न सुविधाएं उपलब्ध कराकर उनकी समस्याओं का समाधान किया जा सके।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top