वीरेंद्र सिंह नेगी
शुक्रवार को जिला अधिकारी आशीष चौहान की अध्यक्षता में जिला योजना , केन्द्रपोषित एंव बाहृय सहायतित योजना की समीक्षा बैठक जिला सभागार में हुयी ।
उत्तरकाशी : जिलाधिकारी चौहान ने सभी विभागीय योजनाओं की आंवटित धनराशि समय पर खर्च न किये जाने को लेकर गहरी नाराजगी जताते हुए कहा कि अवमुक्त धनराशि को सभी विभागीय अधिकारी शत - प्रतिशत खर्च करना सुनिश्चित करें ताकि योजनाओं के क्रियान्वयन के साथ चालू कार्यों को शीघ्र पूर्ण किया जा सके । उन्होनें पुल्ड आवास में निवासरत अधिकारियों व कर्मचारियों के आवास की मरम्मत आदि कार्य समय से नहीं कराने व जिला योजना से अवमुक्त धनराशि खर्च न किये जाने पर अधिशासी अभियन्ता लोनिवि एंवम जिला योजना में बजट खर्च नही करने पर जिला पर्यटन विकास अधिकारी व शिक्षा विभाग के द्वारा आंवटित धनराशि के सापेक्ष अब तक 39 प्रतिशत ही खर्च करने पर जिला शिक्षाधिकारी सहित तीनों अधिकारियों के वेतन रोकने के निर्देश दिये ।
वहीं जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को विभिन्न मदों में कम धनराशि खर्च करने पर कड़ी फटकार लगाते हुये शत- प्रतिशत धनराशि खर्च करने के निर्देश दिये । तथा समाज कल्याण विभाग के द्वारा दो माह से आयी हुयी छात्रवृति आंवटित न करने पर नाराजगी व्यक्त की , उन्होनें एक माह के भीतर समस्त छात्रवृति आंवटित करने को कहा । उन्होनें कहा कि विभिन्न योजनाओं के कार्यों में शिथिलता बरतने व अवमुक्त धनराशि को समय अवधि में खर्च किये न जाने पर सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों पर अनुशानत्मक कार्यवाही अमल में लाई जायेगी ।
जिलाधिकारी ने जल संस्थान व जल निगम के प्रगति कार्यों की समीक्षा करते हुये कहा कि पेयजल की महत्वपूर्ण चालू योजनाओं का कार्य तय समयान्तर्गत करना सुनिश्चित करें ताकि इसका लाभ आम जनता को मिल सके । उन्होनें कहा चालू योजनाओं के कार्य में प्रगति लाने हेतु अधिकारी स्वंय कार्य स्थल पर मौजूद रहे तथा प्रगति की फोटोग्राफ्स करना सुनिश्चित करें । जिलाधिकारी ने विद्युत , लघु सिंचाई , पशुपालन , दुग्धविकास , आदि विभागों के गहन समीक्षा की ।
बैठक में डीएफओ संन्दीप कुमार , मुख्य विकास अधिकारी पी0सी0 डडारियाल, सीएमओ डा0 डी0पी0 जोशी, अर्थसंख्याधिकारी वीरेन्द्र पुरी , अधिशासी अभियन्ता प्रा0 लोनिवि वीरेन्द्र पुण्डीर , अधिशासी अभियनता लोनिवि भटवाड़ी राजेन्द्र सिंह खत्री , मुख्य पशुचिकित्साधिकारी प्रलयंकर नाथ , सहायक निदेशक मतस्य प्रमोद शुक्ला, युवा कल्याण अधिकारी विजय प्रताप भण्डारी,सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित थे ।


