राजकीय महाविद्यालय पौरवाल ने की तम्बाकू निषेध पर गोष्ठी

Uk live
0

सुनील सजवाण टिहरी गढवाल
राजकीय महाविद्यालय पौखाल टिहरी गढवाल के द्वारा वर्तमान मे युवाओ के लिए अभिषाप बन रहे तम्बाकू निषेद पर गोष्ठी का आयोजन किया गया|
इस तम्बाकू निषेद गोष्ठी की अध्यक्षता महाविद्यालय प्राचार्य प्रो० सविता गैरोला के द्वारा की गई|
इस अवसर पर एन एस एस के कार्यक्रम अधिकारी डा० सन्दीप कुमार ने छात्र छात्राओ को बताया दी तम्बाकू व अन्य नशीले पदार्थ वर्तमान समय मे एक सामाजिक बुराई के रूप में मानव एवं समाज को प्रभावित कर रहे है|
तम्बाकू से होने वाली केंसर जैसी घातक बिमारी से प्रत्येक वर्ष लाखो लोग मृत्यु का ग्रास बन रहे है|
महाविद्यालय की प्राचार्य सविता गैरोला ने कहा की युवाओ को खासकर नशीली चीजो व तम्बाकू से दुर रहने की आवश्यता है क्योंकी आज के समय मे सबसे ज्यादा युवा वर्ग ही नशे की जद मे है|
तम्बाकू निषेद की वैश्विक पहल मे हमारी सहभागीता विषय पर भी चर्चा की गई व युवाओ की राष्ट निर्माण मे सकारात्मक सोच विषय पर वक्ताओ ने अपनी बात को रखा|
इस अवसर पर नीलम, नीमा, स्मिता, हिमानी आदी छात्र उपस्थित थे|

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top