10 से 14 दिसम्बर तक होगी खेल महाकुम्भ की विकासखण्ड स्तरीय खेल-कूद प्रतियोगिता

Uk live
0
सुनील सजवाण धनोल्टी
युवाकल्याण, पंचायती राज एवं शिक्षा विभाग के तत्वाधान मे विकास खण्ड जौनपुर की 4 दिवसीय खेलकुद प्रतियोगिताएं राजकीय इण्टर कालेज थत्युड के खेल मैदान मे आयोजित होंगी यह जानकारी क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी पंकज कुमार ने दी उन्होने बताया की 10 दिसम्बर को 12 बर्षिय बालक बालिका मे 60 मीटर 200 मीटर की दौड लम्बी कुद , 400 मीटर मेडिसीयन बाल थ्रो,  कबडडी, खो खो 14वर्षिय बालक बालिका  खेलकुद मे 100मीटर, 400मीटर, 800 मीटर ,1500 मीटर की दौड ऊंची कुद, गोला फेंक, चक्का फेंक, भाला फेंक,  4×100 रिले दौड , कबडडी , खो खो, बेडमिन्टन बालीबाल की प्रतियोगीता होगी|
 11 दिसम्बर को 17 वर्षिय बालक बालिका मे  100 मीटर 400 मीटर, 800 मीटर, 1500 मीटर की दौड लम्बीकुद, ऊंचीकुद, चक्का फेंक, गोला फेंक, भाला फेंक, 4×100 रिले रेस कबडडी खो खो बालीबाल बेडमिन्टन  की प्रतियोगिता होगी|
12 दिसम्बर को 21 वर्षिय बालक बालिका मे 100 मीटर 400 मीटर 800 मीटर 1500 मीटर व 5000 मीटर की दौड(बालक) व 3000 मीटर की दौड (बालिका) लम्बीकुद ऊंचीकुद, भाला फेंक, चक्का फेंक, गोला फेंक, 4×100 रिले रेस कबडडी, बालीबाल की प्रतियोगिता होगी|

 13 दिसम्बर को सभी आयु वर्ग की खेल कुद प्रतियोगिताओ में 100 मीटर 400 मीटर 800 मीटर 1500 मीटर 3000 मीटर (बालिका) 5000 मीटर (बालक) दौड ,लम्बीकुद, ऊंचीकुद, गोला फेंक, भाला फेंक, चक्का फेंक, 4×100 रिले रेस कबडडी व बालीबाल की प्रतियोगीता  का आयोजन किया जा रहा है|

विकास खण्ड स्तरिय खेल कुद मे प्रतिभाग करने वाले खिलाडियो को 9 दिसम्बर तक पंजीकरण फार्म जमा करवाने को कहा गया है|

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top