रिपोर्ट : ज्योति डोभाल
नई टिहरी : आज नई टिहरी प्रेस क्लब के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह धूमधाम के साथ सम्पन्न हुआ ၊ प्रेस क्लब के सदस्यों ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली ၊ मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्षा सोना सजवाण ने पदाधिकारियों को शपथ दिलवाई ၊ इससे पहले जिला पंचायत अध्यक्षा सोना सजवाण , नगर पालिका अध्यक्षा सीमा कृषाली ,रॉडस अध्यक्ष सुशील बहुगुणा , बीजेपी जिलाध्यक्ष विनोद रतूड़ी , प्रेस क्लब नवनिर्वाचित अध्यक्ष गंगा थपलियाल , महामंत्री अनुराग उनियाल सहित बाकी सदस्यों द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया ၊ प्रेस क्लब पदाधिकारियो द्वारा गणमान्य व्यक्तियों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया ၊प्रेस क्लब के मंच से सभी गणमान्य व्यक्तियों द्वारा अपने - अपने विचार रखे गये व नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई दी गई ၊ मंच का संचालन अनुराग उनियाल द्वारा किया गया ၊
इस उपलक्ष में जिला पंचायत अध्यक्षा सोना सजवाण , नगर पालिका अध्यक्षा सीमा कृषाली , बीजेपी जिलाध्यक्ष विनोद रतूड़ी , पूर्व प्रेस क्लब अध्यक्ष गोविन्द विष्ट , कोषाध्यक्ष मुनेन्द्र नेगी , कांग्रेस जिलाध्यक्ष सूरज राणा , रॉडस अध्यक्ष सुशील बहुगुणा , सौरव , सुभाष राणा , ज्योति डोभाल , अमनदीप भट्ट , सुषमा उनियाल ,अब्बलचंद रमोला , गोविन्द बिष्ट , जगत तोपवाल ,ओम रमोला , लखपति पोखरियाल , अंकित मित्तल ,मुकेश रतूड़ी सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे ၊