वैगनआर दुर्घटनाग्रस्त दो लोग थे सवार

Uk live
0

रिपोर्ट : ज्योति डोभाल 
आज समय करीब 3:45 Pm पर एक वैगन आर संख्या- DL 8C AW / 7630 जो दिल्ली से पौड़ी जा रही थी , जो कि  बगवान और लक्ष्मोली के बीच, (तहसील-देवप्रयाग के अन्तर्गत)   सड़क से नीचे करीब ढाई सौ मीटर अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिसमें 2 व्यक्ति सवार थे ၊ तहसील देवप्रयाग के क्षेत्रीय राजस्व उप निरीक्षक श्री चौहान, तहसील कीर्ति नगर की राजस्व टीम तथा थाना कीर्तिनगर की पुलिस टीम द्वारा घायलों को सड़क पर जन सहयोग से लाया गया । वाहन में सवार व्यक्तियों का विवरण निम्नवत है-   
1- श्री सुमनदेव पुत्र पिताम्बर दंत , आयु- 52 वर्ष निवासी ग्राम लुनेट, पौड़ी गढ़वाल, तथा 2- श्रीमती परमेश्वरी देवी पत्नी सुमन देव आयु 50 वर्ष निवासी ग्राम लुनेठ, पौड़ी गढ़वाल . 108 मौके पर पहुंची थी, गंभीर घायल परमेश्वरी देवी को १०८ के द्वारा भेजा गया तथा दूसरे घायल सुमन देव को सरकारी वाहन से कानूनगो कीर्तिनगर के संरक्षण में श्रीकोट हास्पिटल रवाना कर दिया गया  ၊
जिसमें गंभीर घायल परमेश्वरी देवी को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया एवं गंभीर घायल सुमन देव की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है ၊

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top