गणेश पुजारा खटीमा
गुलदार हमले में मृत महिला मामले में नया मोड़ , गुलदार हमले में नही हुई मौत
खटीमा :जब पोस्टमार्टम की रिपोर्ट में गुलदार के हमले से महिला की मौत की पुष्टि नहीं हुई तो वन विभाग की टीम रेंजर वीके बिष्ट के नेतृत्व में पूरी टीम गांव वालों के संग घटना स्थल पर महिला के पति मनोहर सिंह राणा को लेकर के पहुंचे जहां वन विभाग की पूरी टीम ने घटनास्थल का पूरा जायजा लिया जहां पर महिलाका परिंदा चप्पल एक खूकरी और जिस डंडे से उसके पति द्वारा कहा गया है कि गुलदार को मारा था वह डंडा महिला का ढेर सारा खून पाया गया अब देखने वाली बात यह है कि वन विभाग द्वारा महिला के परिजनों को मुआवजा दिया जाता है कि नहीं या फिर अन्य कार्रवाई के बाद ही महिला के परिजनों मुआवजा दिया जाता है अभी इस बात की पुष्टि नहीं हुई है उस स्थान को खोजने के लिए वन विभाग की टीम के साथ साथ गांव के बीडीसी मेंबर श्री कैलाश चंद ग्राम प्रधान पति वीरेंद्र राज कैलाश रावत शंकर बिष्ट जीवन खर्कवाल देबू रावत भोले राणा श्याम कुमार राणा , कुंदन चंद, दीपक पुजारा मृत महिला के पिता के साथ उनके गांव के ग्रामीण आदि ने जाकर घटना स्थल पर पहुंच कर जायजा लिया ၊
महिला का नाम गीता देवी राणा था जिसकी उम्35 वर्ष है ၊