भगवान सिंह
हरिद्वार ब्रेकिंग।
दिवंगत राज्य आंदोलनकारी जेपी पांडेय के बेटे ने कराया मुकदमा दर्ज। कल सड़क दुर्घटना में राज्य आंदोलनकारी जेपी पांडेय की हुई थी मौत। कई साल से दिवंगत जेपी पांडेय चिन्हित राज्य आंदोलकारियों के लिए कर रहे थे संघर्ष। राज्य गठन आंदोलन में शहीद हुए आंदोलनकारियों को न्याय दिलाने के लिए कई सालों से केंद्र व राज्य सरकार से कर रहे थे अपील। राज्य गठन के दौरान कई आन्दोल में शामिल थे दिवंगत जेपी पांडेय। UP31BD 3699 के मालिक पर दिवंगत जेपी पांडेय के बेटे ने कराया मुकदमा दर्ज। हरियाणा निवासी डॉ सनी के खिलाफ पुलिस ने सम्बन्धित धाराओं में दर्ज किया मुकदमा।