कुल चौदह शिकायतें दर्ज हुई जनता दरबार में

Uk live
0


नई टिहरी, 11 नवम्बर 2019- सोमवार को जिला कार्यालय सभागार में जिलाधिकारी डाॅ.वी षणमुगम की अध्यक्षता में जनता दरबार का आयोजन किया गया। जनता दरबार में कुल 14 षिकायते दर्ज की गयी जिसमें अधिकांश शिकायतें लोक निर्माण विभाग, जल निगम, वन विभाग एवं शिक्षा विभाग से संबन्धित थी। जिलाधिकारी ने सम्बन्धित विभागो के अधिकारियों को निर्देश दिये कि जनता दरबार में फरियादियों द्वारा दर्ज करायी गयी शिकायतों को गम्भीरता से लें व उनका समय से निस्तारण करें।
जनता दरबार में विकासखण्ड थौलधार के ग्राम ल्वारखा की शकुन्तला देवी ने जिलाधिकारी के सम्मखु निशुल्क विद्युत संयोजन दिये जाने की बात कही जिसपर जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियन्ता विद्युत को निर्देश दिये कि फरियादी के घर पर विद्युत संयोजन प्राथमिका के अधार पर स्थापित करते हुए कृत कार्यवाही से अवगत करायें। ग्राम कोट की रेखा पुण्डिर ने राष्ट्रीय राजमार्ग-94 पर चल रहे निर्माण कार्यो से उठने वाली धूल से हो रही परेशानी से जिलाधिकारी को अवगत कराया जिसपर जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी को सम्बन्धित निर्माणदायी संस्था से पत्राचार कर आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिये। क्षेत्र पंचायत सदस्य राकेश राणा एवं क्षेत्रवासियों ने खम्बाखाल-सिलोडा मोटर मार्ग के निर्माण में धीमी गति एवं गुणवत्ता पर जिलाधिकारी ने अधिषासी अभियन्ता लोनिवि प्रान्तीय खण्ड को माह जून 2020 तक डामरीकरण का कार्य पूरा करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने यह भी स्पश्ट किया कि निर्माणाधीन मोटर मार्ग में यदि गुणवत्ता में मानकों की अनदेखी की गयी तो यह लापरवाही क्षम्य नही होगी। साथ ही ग्राम पंचायत सिलोडा एवं मुखमालगांव पेयजल योजना के पुर्नगठन/निर्माण पर अधिशासी अभियन्ता पेजयल निगम को स्थलीय निरीक्षण के निर्देश दिये। मुखमालगांव के राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में कक्षा कक्षों एव शोचालय की कमी के चलते छात्रों को हो रही परेशानियों पर जिलाधिकारी ने जिला शिक्षाधिकारी बैसिक को निर्देश दिये कि कक्षा-कक्षों की स्थायी व्यवस्था न होने तक वैकल्पिक व्यवस्था करने के निर्देश दिये  साथ ही विद्यालय में शौचालय निर्माण के लिए जिला विकास अधिकारी को निर्देश दिये हैं।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी शिवचरण द्विवेदी, परियोजना निदेशक भरत चन्द्र भट्ट, जिला विकास अधिकारी आनन्द भाकुनी, ईई लोनिवि के.एस.नेगी, एसीएमओ डाॅ मनोज वर्मा, मुख्य पशुचिकित्साधिकारी डाॅ पीएस रावत, जिला शिक्षाधिकारी बैसिक एसएस बिष्ट, ईई यूपीसीएल राकेश कुमार, ईई जल निगम आलोक कुमार, जिला सेवायोजन अधिकारी विक्रम के अलावा अन्य अधिकारी भी उपस्थित ၊
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top