पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड के द्वारा चलाई गई मुहिम ऑपरेशन मुक्ति (भिक्षा नहीं शिक्षा दो )
ब्यूरो चीफ-- बलदेव चन्द्र भट्ट
देहरादून : पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड के द्वारा चलाई गई मुहिम ऑपरेशन मुक्ति (भिक्षा नहीं शिक्षा दो ) के चलते सीओ सिटी हरिद्वार श्री अभय प्रताप सिंह के सानिध्य मे दशहरा उत्त्सव रामलीला समिति सेक्टर 4 भेल हरिद्वार में मृणाली ग्रुप द्वारा नुक्कड़ नाटिका के माध्यम से लोगों को भिक्षावृत्ति में लिप्त परिवारों विशेषकर बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरूक किया जिसमें हरिद्वार पुलिस से निरक्षक मनोज मेनवाल, एस आई नंदकिशोर गोवालिया व पुलिस टीम मौजूद रहे !
सामाजिक संस्था एक पहल के अध्यक्ष आशीष गौड़ ने “भिक्षा को ना और शिक्षा को हाँ” का नारा देकर लोगों को उसके महत्व के बारे में अवगत कराया।
कार्यक्रम में मृणाली ग्रुप की अध्यक्षा अमीषा पोखरिया , नितिन अमीषा पोखरिया, सामाजिक संस्था “एक पहल” के अध्यक्ष आशीष गौड़ के साथ साथ अश्वनी पालीवाल, साक्षी शर्मा ,शादाब सलमानी, अनस आदि मौजूद रहे ।नाटिका में एस एम जे एन डिग्री कॉलेज हरिद्वार से अनन्या, निधि, निक्की, महक, मनु, देविका, माही,नीतीश, गायत्री, मोनिका, हिमांशी ,जियात, मुकुल ,विवेक ,अनुषिका ,शिवानी,आरुषि ,अलका, वत्सल, सलमान आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।