कुंभ मेलाधिकारी दीपक रावत ने आज नये घाटों के निर्माण का किया निरीक्षण कब तक बनेंगे घाट जानिए पूरी खबर
ब्यूरो चीफ-- बलदेव चन्द्र भट्ट
हरिद्वार महाकुम्भ – कुंभ मेलाधिकारी दीपक रावत ने आज घाटों का निरीक्षण किया जिसमें सती घाट, राम घाट और गोविन्द घाट ओर नवीन निर्माण घाट के कार्य का निरीक्षण किया।मेलाधिकारी दीपक रावत ने बताया शाही स्नान के समय हरकी पैड़ी पर भीड़ के दबाव को कम किये जाने के दृष्टिगत सती घाट, राम घाट और गोविन्द घाट सहित विभिन्न स्थलों पर नवीन घाट का निर्माण किया जाना है। इन सभी घाटों की लंबाई मिलाकर 627 मीटर है ओर इनकी लगभग लागत 8 करोड बताया गया गुणवत्ता एवं सुविधा के दृष्टि से घाट निर्माण के लिए, सौन्दर्यीकरण, विस्तारीकरण एवं नवीनीकरण के बिन्दुओं को ध्यान में रखकर यह निरीक्षण किया गया। एवं सौंदर्यीकरण के लिए उन्होंने बताया कि स्ट्रीट लाइट के टेंडर जारी किए जा रहे हैं जिसमें हेरिटेज 5000पोल दिए गए हैं और सब अंडरग्राउंड फिटिंग रहेगी तारों और खंबो की व्यवस्था नहीं रहेगी मेलाधिकारी ने निर्देश दिया गुणवत्ता युक्त कार्य पर बल दिया जाए एवं प्रत्येक स्तर पर पारदर्शिता बरती जाए। मेलाधिकारी दीपक रावत ने कहा कि घाट निर्माण के कार्य प्रत्येक दशा में अक्टूबर 2020 तक पूर्ण कर लिये जाऐं, इसके पूर्व जून 2020 तक कार्य पूर्ण करने के लिए प्रयास भी किया जाए। उन्होंने कहा नवम्बर 2020 के बाद अधिकांश अस्थायी एवं सजावट सम्बन्धी कार्य होंगे।इस अवसर पर अपर मेलाधिकारी ललित नारायण मिश्रा, उप मेलाधिकारी गोपाल चैहान, सिंचाई विभाग के अधीशासी अभियन्ता पुरूषोत्तम, अधीशासी अभियन्ता आर.ई.एस.अंकित सैनी भी मौजूद थे ၊