अजब हाल रेलवे का- नैनी - दून एक्सप्रेस 3 महीने के लिए बंद, लेकिन चालू है रिजर्वेशन, यात्री कंफ्यूज-
ब्यूरो चीफ-- बलदेव चन्द्र भट्ट
देहरादून : कुमाऊं गढ़वाल को जोड़ने वाली नैनी दून जनशताब्दी एक्सप्रेस आगामी 9 नवंबर से 6 फरवरी तक रद्द की गई है। इसके अलावा देहरादून काठगोदाम एक्सप्रेस 10 नवंबर से 7 फरवरी तक बंद रहेगी। बावजूद इसके रेलवे रिजर्वेशन कर रहा है जिसकी वजह से यात्रियों में असमंजस की स्थिति बन रही है। दरअसल देहरादून स्टेशन पर यार्ड रीमॉडलिंग के काम के कारण पिछले महीने ही पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा सूचना जारी की गई थी कि काठगोदाम देहरादून एक्सप्रेस 14119 का संचालन और काठगोदाम से चलने वाली नैनी दून जनशताब्दी एक्सप्रेस 12092 रद्द की जा रही है। लेकिन आज भी यात्री दुविधा में है क्योंकि जिस दौर में ट्रेन बंद रहने की सूचना है उस दौर के भी रिजर्वेशन हो रहे हैं।
यात्री कंफ्यूज तो रेलवे दे रहा सफाई-
कुमाऊं और गढ़वाल के यात्री जो इन रेलगाड़ियों का इस्तेमाल अक्सर करते हैं वह कंफ्यूज है। लिहाजा इज्जत नगर मंडल रेलवे के पीआरओ राजेंद्र सिंह काथ कहना है कि रेलवे विभाग ने ट्रेनों के निरस्त होने की सूचना लोगों तक पहुंचा दी है जहां तक टिकटों की बुकिंग की बात है तो यह सेवा दिल्ली से संचालित होती है


