वीरेन्द्र नेगी (उत्तरकाशी )
*भगवान आशुतोष श्रीकाशी विश्वनाथ जी की पतित पावनी पुण्यदायनी नगरी सोैम्यकाशी उत्तरकाशी में श्री आदर्श रामलीला समिति,(रजि0), उतरकाशी के* *तत्वाधान में आयोजित होने वाली अखिल कोटी ब्रहमाण्ड नायक जगतपिता जगदीश्वर मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम जी की ऐतिहासिक और पौराणिक श्री रामलीला मंचन की 68वी पुनरावृत्ती के एकादश दिवस के पावन शुभ अवसर पर आज की श्रीलीला में अशोक वाटिका - लंका दहन- हनुमान वापसी की भावपूर्ण मंचन किया गया*
*अशोक वाटिका के लिए हर वर्ष की भॉति इस वर्ष भी डा0 तस्दीक खान के द्वारा निशुल्क तीन कुण्टल फलो का वितरण किया गया*
*श्रीरामलीला मंच पर आचार्य श्री रघुवीर प्रसाद नैथानी जी के सान्धिय और कुशल मार्ग निर्देशन के द्वारा माँ अम्बिका दुर्गा जी की नौ दिवसीय शारदीय नवरात्रि के पंचम दिवस पर पूजा -जप-तप, पाठ और दुर्गा सप्तशती पाठ का विधिवत पूजा अर्चना के साथ किया गया*
*माँ जगत जननी सीताजी का अभिनय श्रीमती पूजा ढ़ोढी, रावण -अजय पंवार, हनुमान -
महेंद्र पंवार, मेघनाथ - सागर सेमवाल, अक्षय कुमार -विकास कुमार, मंत्री रूकम चन्द रमोला और श्री बिक्रम शाह ने दर्शकों को गुदगुदाने में कोई कोर कसर बाकी नही रखी ၊