जिलाधिकारी आशीष चौहान ने मोबाइल एपके माध्यम से की जा रही सप्तम आर्थिक गणना का शुभारम्भ किया

Uk live
0

रिपोर्ट - वीरेन्द्र सिंह नेगी (उत्तरकाशी)

उत्तरकाशी

सांख्यिकीय और कार्यक्रम क्रियान्वयन मंत्रालय भारत सरकार द्वारा मोबाईल एप के माध्यम से की जा रही सप्तम आर्थिक गणना-2019 का जनपद स्तर पर जिलाधिकारी डॉ0 आशीष चौहान ने शुभारम्भ किया। गौरतलब है कि राज्य स्तर पर प्रदेश के मा0 मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने 16 सितम्बर को सप्तम आर्थिक गणना मोबाईल एप लांच किया था। 


 सप्तम आर्थिक गणना-2019 मोबाईल एप का शुभांरभ करते हुए जिलाधिकारी डा.श्री चौहान ने कहा कि जनपद की समस्त आर्थिक क्रियाकलापों के बारे में प्रत्येक परिवार से सूचनायें मोबाईल एप के माध्यम से ली जायेगी,जिससे एक बिजनेस डेटाबेस तैयार हो सकेगा। उन्होंने कहा कि आर्थिक क्रियाकलापों और उनमें कार्यरत व्यक्तियों की सूचनायें प्राप्त होने से भविष्य में नीति निर्धारण व योजनाओं के क्रियान्वयन में मदद मिलेगी। जिलाधिकारी ने आर्थिक गणना के तहत सटीक आंकडे एकत्रित करने के निर्देश अर्थ एवं संख्याधिकारी को दिए ताकि सही आंकड़ो के आधार पर ही ठोस जनकल्याणकारी योजनायें बनाई जा सकें। उन्होंने कहा कि आर्थिक गणना संबंधी समस्त कार्य में पूरी सावधानी बरती जायें तथा प्रत्येक क्षेत्र की सही तरीके से गणना करना सुनिश्ति करें। ताकि इस महत्वपूर्ण कार्य में कोई भी व्यक्ति आर्थिक गणना से न छूटे। उन्होंने समस्त कार्य को समयबद्ध अवधि में पूर्ण के निर्देश अर्थ एवं संख्याधिकारी को दिए।

 जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी श्री वीरेन्द्र कुमार पुरी ने बताया कि भारत सरकार द्वारा सप्तम आर्थिक गणना-2019 के सर्वेक्षण का कार्य जन सेवा केन्द्रों (सी0एस0सी0) के माध्यम से किया जाना है। जनपद में चल रहें समस्त आर्थिक क्रियाकलापों की गणना प्रथम बार मोबाईल एप के माध्यम से की जानी है और प्रगणक घर-घर जाकर प्रत्येक परिवार के क्रियाकलाप की जानकारी उसमें दर्ज करेगें, जिसकी निगरानी हेतु जी0पी0एस0 कोडिनेट फिक्स कर दिये गये हैं। सप्तम आर्थिक गणना कार्य में यू0एफ0एस0 मैप का प्रयोग किया जायेगा। जिला स्तर पर सप्तम आर्थिक गणना-2019 के सफलतापूर्वक सम्पादन हेतु जिला स्तरीय को-ऑडीनेशन कमेटी का गठन जिलाधिकारी की अध्यक्षता मे किया गया है, समिति में जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी सदस्य सचिव तथा मुख्य विकास अधिकारी, जिला पंचायतराज अधिकारी, जिला सूचना अधिकारी, जिला सहायक निबन्धक सहकारी समितियां, महाप्रबन्धक जिला उद्योग केन्द्र, सहायक श्रमायुक्त एवं सम्बन्धित क्षेत्र के नगर पालिका परिषद, नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी सदस्य के रूप में नामित किये गये हैं।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी प्रवेश चन्द्र डण्डरियाल, परियोजना निदेशक, राजेन्द्र सिंह रावत, जिला विकास अधिकारी संजय कुमार सिंह, महाप्रबन्धक जिला उद्योग केन्द्र, एस0 एस0 रावत, जिला सहायक निबन्धक सहकारी समितियां,एन0 एस0 रावत, जिला पंचायतराज अधिकारी, सी0 पी0 सुयाल, जिला समन्वयक सी0एस0सी0,संदीप उनियाल समेत अपर सांख्यिकीय अधिकारी सुरेश नौटियाल, नरेन्द्र सिंह, नवीन कुमार व अन्य अधिकारी मौजूद थे।
                                           

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top