पिथोरागढ़ के लिए ऐतिहासिक दिन , प्रकाश पंत का सपना भी हुआ पूरा

Uk live
0

पिथौरागढ़ के लिए ऐतिहासिक दिन, प्रकाश पंत का सपना भी हुआ पूरा 
रिपोटर व्युरो चीफ--बलदेव चन्द्र भटट

चार दशकों बाद पिथौरागढ़ के लिए वह ऐतिहासिक दिन आ गया जिसका वह लंबे समय से इंतजार कर रहा था आज गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट से पिथौरागढ़ के लिए पहली हवाई सेवा को फ्लैग ऑफ किया गया। पिथौरागढ़ वासियों का सपना था कि नैनी सैनी एयरपोर्ट से वह भी लंबी दूरी की हवाई यात्रा कर सकेंगे और चार दशक के संघर्ष के बाद आखिरकार वह दिन आ गया।

सीएम त्रिवेंद्र रावत अजय भट्ट अजय टम्टा और जनरल वीके सिंह ने किया फ्लैग ऑफ-

पिथौरागढ़ से दिल्ली एनसीआर की दूरी अब महज 1 घंटे की रह गई है क्योंकि हिंडन एयरपोर्ट से पिथौरागढ़ के लिए सप्ताह में 6 दिन हवाई यात्रा शुरू हो गई है। शुक्रवार को गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट से मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट, अल्मोड़ा पिथौरागढ़ सांसद अजय टम्टा और गाजियाबाद के सांसद रिटायर जनरल वीके सिंह ने फ्लैग ऑफ कर पिथौरागढ़ के लिए उड़ान सेवा शुरू की।

सामान्य किराए में पहाड़ वासी भी कर सकेंगे हवाई सफर-

हेरिटेज एविएशन कंपनी का 9 सीटर विमान अब सप्ताह में 6 दिन गुरुवार को छोड़कर पिथौरागढ़ के लिए उड़ान भरेगा। पिथौरागढ़ से सुबह 11:30 बजे प्रस्थान कर विमान 12:30 बजे हिंडन एयरपोर्ट पहुंचेगा और इंडियन एयरपोर्ट से अपराहन 1:00 बजे प्रस्थान कर 2:00 बजे पिथौरागढ़ नैनी सैनी एयरपोर्ट पहुंचेगा। एयर कनेक्टिविटी के विस्तारीकरण की योजना उड़ान के मद्देनजर देश के अन्य एयरपोर्ट से भी लगातार एयर कनेक्टिविटी बढ़ाई जा रही है।
सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है यह हवाई सेवा- सीएम रावत

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि पिथौरागढ़ के अलावा अल्मोड़ा चंपावत बागेश्वर से देश की राजधानी तक पहुंचने में समय की काफी बचत होगी। इसके अलावा पिथौरागढ़ सीमांत जनपद होने के कारण यह हवाई सेवा सामरिक दृष्टि से भी बेहद महत्वपूर्ण है। उत्तराखंड आपदा की दृष्टि से संवेदनशील राज्य है कई बार गंभीर स्थिति होने के कारण मरीजों को हायर सेंटर रेफर करना होता है। कम समय में दूरस्थ क्षेत्रों से हायर सेंटर पहुंचाने के लिए पर्वतीय क्षेत्रों में हवाई सेवाएं बहुत जरूरी है।  इसके अलावा कैलाश मानसरोवर जाने वाले यात्रियों को भी हवाई सेवा से लाभ मिल सकेगा यही नहीं मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि पिथौरागढ़ में एक टयूलिप गार्डन बनाया जा रहा है। ट्यूलिप गार्डन बनाने का उद्देश्य राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करना है पर्वतारोहण और प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद लेने वाले देश विदेशी पर्यटक भी इस हवाई सेवा का लाभ ले सकेंगे।

पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वर्गीय प्रकाश पंत का सपना भी हुआ पूरा-

पिथौरागढ़ से विधायक रहे व राज्य में कैबिनेट मंत्री रहे स्वर्गीय प्रकाश पंत का पिथौरागढ़ के लिए हवाई सेवा शुरू करना शुरू से ही एक सपना था इस उड़ान योजना की प्रारंभिक शुरुआत में देहरादून से पिथौरागढ़ और पंतनगर की हवाई सेवा भी उनके कार्यकाल में शुरू हुई स्वर्गीय प्रकाश पंत पिथौरागढ़ मैं हवाई सेवाएं शुरू करने के प्रति लंबे समय से संघर्षरत थे और आज उनका यह सपना पूरा हो गया जिससे पिथौरागढ़ वासियों को भी काफी खुशी है। सस्ती हवाई सेवा देने का सरकार करेगी प्रयास: अजय भट्ट

नैनीताल सांसद व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने गाजियाबाद से पिथौरागढ़ हवाई सेवा शुरू किए जाने पर फ्लैग ऑफ करते हुए कहा कि सरकार प्रयास करेगी कि सस्ते से सस्ते किराए में गरीब पहाड़ी व्यक्ति भी हवाई सेवाओं का लाभ उठाकर अपने समय की बचत कर सकें। इसके अलावा दिल्ली एनसीआर जैसे बड़े अस्पतालों में अपने गंभीर मरीजों का उपचार कराने के लिए भी लोगों को समय की काफी बचत मिलेगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top