प्रदेश में बदहाल चल रही स्वास्थ्य सेवायें

Uk live
0


प्रदेश में बदहाल चल रही स्वास्थ्य सेवाएं
ब्यूरो चीफ- बलदेव चन्द्र भट्ट

देहरादून :राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन एनएचएम के तहत भले ही कई राज्यों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया हो, लेकिन अगर बात उत्तराखंड की करें तो उत्तराखंड स्वास्थ्य सेवाओं से लेकर शिक्षा के क्षेत्र में हमेशा से ही फिसड्डी रहा है। देश में चल रही स्वास्थ्य सेवाओं में उत्तराखंड 14 वें राज्यों में शामिल है। दरअसल स्वास्थ्य सेवाओं में खराब प्रदर्शन करने पर केंद्र सरकार द्वारा एनएचएम के तहत आधारित केन्द्रों को मिलने वाली धनराशि नहीं मिली है जिससे राज्य को भारी नुकसान हुआ है। वही एनएचएम की डायरेक्टर अंजली नौटियाल ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग को चिंतन करने की जरूरत है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हाल ही में उत्तराखंड में आई आपदा से एनएचएम के कई केन्दों पर भारी नुकसान हुआ है, जिससे कि विभाग की हालत काफी बिगड़ गई है। उन्होंने कहा कि विभाग हर संभव प्रयास कर रहा है किस तरह से एनएचएम को राज्य में आगे बढ़ाया जाए ၊

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top