ब्रेकिंग -सड़क पर मिला नवजात बना क्षेत्र में चर्चा का बिषय

Uk live
0

रिपोर्ट - केशव रावत प्रतापनगर

**सड़क पर मिला नवजात बना क्षेत्र में चर्चा का विषय*  ၊
 मामला प्रताप नगर के लमगांव नगर पंचायत के अंतर्गत  नोघर का है जहां सड़क पर नवजात लावारिस हालत में आज सुबह तड़के 6:00 बजे लोगों को दिखाई दिया  ,लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी पुलिस मौके पहुंची और नवजात को कब्जे में लेकर पंचनामा भर कर नई टिहरी बोराडी पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया l  यह घटना पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है कि आखिर इस तरह कौन माँ इतनी निर्दई हो सकती है जो अपने नवजात को बीच सड़क में छोड़कर गायब हो गई ၊ पुलिस जांच में जुटी है अब तक कोई भी सुराग पुलिस को नहीं मिला ၊ इस पर लमगांव में लगे सीसीटीवी कैमरे खराब होने के कारण भी उसके सुराग नहीं मिल पा रहे हैं क्योंकि अगर सीसीटीवी कैमरे ठीक होते तो बाजार के दोनों कोनों से आने जाने वालों का पता चल जाता लेकिन जिस काम के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए गए उस काम यह नहीं आ पा रहे हैं ၊
 लमगांव के सीसीटीवी कैमरे अधिकांशत खराब या बंद पाए जाते हैं ၊  इस पर नगर पंचायत वा थाना लमगांव  को संज्ञान  लेना चाहिए और नगर की व्यवस्था चाक-चौबंद करनी चाहिए ၊

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top