केशव रावत प्रतापनगर
*उल्टी दस्त के प्रकोप से एक 42 वर्षीय महिला की मौत, 15 लोग प्रकोप से ग्रसित ।*
मामला प्रतापनगर के उपली रमोली के पंडरगांव का है । जहां तीन-चार दिन से उल्टी दस्त के प्रकोप से एक 42 वर्षीय महिला भागीरथी देवी W/0 ऑफ धन सिंह कंडियाल की मृत्यु हो गई व 15 लोग उल्टी दस्त के प्रकोप से जूझ रहे हैं ।
डॉक्टर रानी व डॉक्टर पवन की अगवाई में फार्मासिस्ट जीएस बिष्ट सहित सीएससी प्रताप नगर व सीएससी लमगांव चोन्ड़ के 8 लोगों की संयुक्त टीम आज शाम मौके पर पहुंची उल्टी दस्त के प्रकोप से पीड़ित लोगों का गांव में ही इलाज शुरू कर दिया गया ।प्रशासन की ओर से तहसीलदार SD चौरसिया मय टीम मौके पर पहुंचे व स्थिति का जायजा लिया ।डॉक्टर रानी के अनुसार कंडीशन अंडर कंट्रोल है व एक महिला सीरियस बताई जा रही है ।समाजसेवी व आंदोलनकारी रहे देवी सिंह पंवार ने लम्बगांव सीएससी की टीम को अपनी गाड़ी में बिठा कर गाँव तक
पहुंचाया ।
Team uk live


