जल संस्थान एक्शन सतीशचन्द नौटियाल उत्कृष्ठ कार्यों के लिए हुये सम्मानित
नई टिहरी - जल संस्थान एक्शन सतीशचन्द नौटियाल जी को स्वतन्त्रता दिवस पर उनके द्वारा किये गये उत्कृष्ठ कार्यों के लिए सम्मानित किया गया ၊
कृषि मंत्री श्री सुबोध उनियाल द्वारा उन्हे प्रशस्ति पत्र से नवाजा गया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई ၊
इस अवसर पर विधायक धन सिंह , बीजेपी जिलाध्यक्ष संजय नेगी , सीडीओ आशीष भट्गई , नगरपालिका अध्यक्षा सीमा कृषाली , एसएसपी डा० योगेन्द्र रावत सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे ၊


