वीरेन्द्र नेगी उत्तरकाशी
उत्तरकाशी
73वां स्वतंत्रता दिवस जनपद में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। विभिन्न शिक्षण संस्थानों के स्कूली बच्चों के द्वारा प्रातः 7 बजे प्रभात फेरी निकाली गई तथा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए।
सूबे के उच्च शिक्षा व जनपद प्रभारी मंत्री डा.धनसिंह रावत ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए जिला कार्यालय परिसर में ध्वजारोहण किया।
जिला प्रेक्षागृह में आयोजित कार्यक्रम में उच्च शिक्षा मंत्री श्री रावत ने जनपद के बयोवृद्ध स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्री चिन्द्रीयालाल व उनकी धर्म पत्नी को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया।
माननीय मंत्री ने अपने सम्बोधन में जनपद वासियों को स्वाधीनता दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि देश को आजादी दिलाने के लिए हमारे जवानों ने इतिहास में सबसे ज्यादा लड़ाई लड़ी और देश को आजादी दिलाई। असली आजादी हमें इस वर्ष मिली है जब देश के माननीय प्रधानमंत्री ने कश्मीर से धारा 370 हटाने के साथ ही तीन तलाक महिलाओं को बड़ी आजादी दिलाते हुए, ऐतिहासिक कार्य कर देश को गौरवान्ति किया हैं। उन्होंने कहा कि देश निरन्तर चहुमुखी विकास की ओर अग्रसर है तथा 7वीं विश्व शक्ति के रूप में उभर कर सामने आया हैं।
उच्च शिक्षा मंत्री श्री रावत ने कहा कि प्रदेश में गुणवत्ता परक शिक्षा पर विशेष रूप से बल दिया गया है इस हेतु *क्लीन कैम्पस,ग्रीन कैम्पस* के तहत एक विशेष अभियान चलाया जा रहा हैं। जिसमें कालेज में पढ़ने वाले छात्रों को 180 दिनों तक अनिवार्य रूप से कालेज में पढ़ाई करने के साथ ही उपस्थिति दर्ज करवानी जरूरी है। कालेज नहीं आने वाले छात्राओं को अगली परीक्षा में नहीं बैठने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि जहां कालेज आने से छात्राओं की गुणवत्ता शिक्षा मिलेगी वहीं कालेज में पढ़ाई का माहौल भी बनेगा। इस परिपेक्ष्य में छात्राओं में जागरूकता पैदा करने के उदेश्य से प्रत्येक कालेजों में सेमीनार आयोजित किए जाएंगे, ताकि प्रवेशरत कोई भी छात्र कालेज से अनुपस्थित न रह सके।
सहकारिता मंत्री डा. रावत ने कहा कि मा. मुख्यमंत्री ने प्रदेश के चहुमुखी विकास के लिए स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर कई बड़ी घोषणाएं की हैं उन्होंने व्याख्यान करते हुए कहा कि सरकार इस वर्ष को रोजगार वर्ष के रूप में मना रहीं हैं। इस वर्ष18 हजार बेरोजगार नौजवानों को रोजगार दिया जाएगा। रिक्त सरकारी पदों पर समयबद्ध ढंग से भर्ती की जाएगी। इसके लिए टास्क फोर्स का गठन किया जाएगा। जो लोग पहले संविदा में लगे है उनके लिए अधिमान अंक की व्यवस्था की गई हैं।
इसके साथ ही महिला उद्यमियों को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री महिला उद्यमिता प्रोत्साहन योजना शुरू करने जा रहें है। इस वर्ष 51 हजार महिलाओं को कियोस्क बनाया जाएगा। एक कियोस्क से औसतन 4 महिलाओं को रोजगार माने तो 20 हजार से अधिक महिलाओं को आजीविका का साधन मिलेगा तथा राज्य सरकार इन्हें बैकहैंड स्पोर्ट उपलब्ध कराएगी।
बुजुर्ग किसी भी समाज की अनमोल धरोहर होते हैं उनका अनुभव व बुद्धिमता परिवार,समाज व देश के लिए बेहद जरूरी होता है बुजुर्गों की देखभाल हम सभी का परम दायित्व है। वृद्ध व्यक्ति की देखभाल के लिए कानून लाने पर सरकार विचार कर रही हैं।
*मुख्यमंत्री प्रतिभा प्रोत्साहन योजना* के तहत टॉपर 25 प्रतिशत बच्चों को सभी प्रकार के कोर्स करने में 50 प्रतिशत फीस की स्कालरशिप दी जाएगी।
*देश को जानों योजना* के तहत कक्षा 10 के टॉप 25 रैंकर्स को भारत भ्रमण कराया जाएगा। ये सभी बच्चे सरकारी विद्यालयों से होगें। इससे बच्चों को अपने देश के बारे में जानने का अवसर मिलने के साथ ही विभिन्न प्रान्तों की संस्कृति, इतिहास,रहन सहन खान-पान आदि के बारे में जानने का मौका मिलेगा।
अनुसूचित जाति, जनजाति आश्रम पद्धति में पढ़ने वाले छात्राओं के भोजन भत्ते को 3 हजार रूपये प्रति माह से बढ़ाकर 4 हजार पांच सौ प्रतिमाह कर रहें हैं।
प्रदेशके समस्त विद्यालयों में फर्नीचर, वाटर सप्लाई,शोचालय, कम्यूटर,पुस्तकालय, और लैब की व्यवस्था चरणबद्ध तरीके से 2022 तक पूर्ण कर ली जाएगी।
साथ ही सहकारिता के क्षेत्र में 2020 तक प्रदेश की समस्त प्राथमिक कृषि ऋण समितियों को कम्यूटरीकृत किया जाएगा।
प्रभारी मंत्री श्री रावत ने कहा कि किसानों की आय दोगुनी करने हेतु प्रदेश भर में कलस्टर बनाए गए हैं,आर्गेनिक खेती को बढ़ावा देने हेतु 5 लाख तक ब्याज मुक्त ऋण किसानों को समूह के माध्यम से दिया जा रहा है। किसानों को प्रोत्साहित करने हेतु किसान सम्मान निधि के तहत प्रत्येक किसान को 6 हजार रूपये दिए जा रहें हैं। इसी तरह 70 प्रतिशत डाक्टरों की नियुक्ति कर चुके हैं और अगले दो वर्ष के भीतर शत-प्रतिशत डाक्टर की नियुक्ति कर ली जाएगी।
अटल आयुष्मान योजना के तहत करीब 60 हजार लोगों का ईलाज करवा चुके है।प्रत्येक घर में उज्जवला गैस संयोजन के साथ ही घर-घर में शुद्ध पेयजल हो इसके लिए भी कार्य किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री आंचल अमृत योजना के तहत 1लाख 83 हजार आंगनबाड़ी बच्चों को दलिया, बिस्कूट के साथ ही प्रत्येक बच्चे को 100 एमएल शुद्ध दुध रोजना पिलाया जा रहा है। ताकि कोई भी बच्चा कुपोषित ना रह सके। इससे पूर्व राज्य मंत्री श्री रावत ने महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा स्वीकृत एवं वित्त पोषित वन स्टॉप सेन्टर का शिलान्यास किया।
माननीय मंत्री ने मैधावी छात्र-छात्राओं को चैक वितरण किये। जनपद स्तर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों को भी सम्मानित किया गया। समाज सेवी तथा ग्लेशियर लेडी तथा हाल ही में तिलू रौतेली पुरस्कार से नवाजी गई शान्तिठाकुर, अफ्रिका में माउन्टकिलमांजरों पर्वत फतह करने पर देश-प्रदेश व जनपद का नाम रोशन करने वाली कुमारी देवयानी सेमवाल को भी ट्राफी व स्मृति चिन्ह् देकर सम्मानित किया गया।
जिलाधिकारी डा.आशीष चौहान ने अपने सम्बोधन में जनपद वासियों को स्वाधीनता दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामना दी।
उधर गंगोत्री विधायक गोपाल सिह रावत के नेतृत्व में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय कुपड़ा संकुल कुथनौर विकास खण्ड नौगांव में 73वां स्वतंन्त्रता दिवस धुमधाम से मनाया गया। विधायक श्री रावत ने कुपड़ा में ध्वजारोहण किया, तथा जनपद वासियों को 73वें स्वतंत्रता दिवस की बधाई एवं शुभकामना दी।
इस अवसर पर जिलाधिकारी डा.आशीष चौहान, पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट, मुख्य विकास अधिकारी प्रशान्त आर्य,सीएमओ डा. डीपी जोशी,अध्यक्ष सहकारी बैंक विक्रम सिह रावत,उप जिलाधिकारी देवेन्द्र नेगी,आकाश जोशी, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी वीरेन्द्र पुरी,वरिष्ठ कोषाधिकारी हिमानी स्नेही, वरिष्ठ नेता भाजपा नेमचंद चंदोक,नागेन्द्र थपलियाल,पर्यावरण प्रेमी प्रताप पोखरियाल निदेशक जीएमवीएन लोकेन्द्र सिंह बिष्ट, जिला महामंत्री हरीश डंगवाल, पूर्व ब्लाक प्रमुख चंदन सिंह पंवार,मीडिया प्रभारी भाजपा विजयपाल मखलोगा, चैयरमेन रेडक्रास अजय पुरी,पूर्व जिला पंचायत सदस्य विमला नौटियाल, जयवीर चौहान, रामानन्द भट्ट, जगमोहन सिंह रावत,जयप्रकाश भट्ट,गिरीश रमोला मंडल अध्यक्ष डुण्डा,महावीर नेगी सहित अधिकारी, कर्मचारी व जनता मौजूद थी।



