स्वर्गीय राजीव गांधी के 75 वें जन्मदिवस पर कांग्रेसियों द्वारा करवाई गई सद्‌भावना गोष्ठी

Uk live
0



ज्योति डोभाल


  नई टिहरी - जिला कांग्रेस कमेटी टिहरी गढ़वाल के तत्वधान में सम्पूर्ण जनपद  में पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. राजीव गांधी जी के (75वे जन्म दिवस 20 अगस्त 1944) के सापेक्ष आज "सदभावना गोष्ठियों"का आयोजन किया यह कार्यक्रम 20 अगस्त तक चलेंगे ।आज नई टिहरी जिला कांगेस कार्यालय में जिला अध्यक्ष सूरज राणा ने गोष्टि की शरुवात करते हुए, अपने प्रिय नेता राजीव गांधी जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर धूप दीप प्रज्वलित किया ၊
    जिला अध्यक्ष सूरज राणा ने कहा कि राजीव गांधी जी ने भारत के युवाओं को मताधिकार दिया था, ओर,मत देने की आयु 21 वर्ष से घटा कर 18 वर्ष कर दी थी, देश मे सूचना क्रांति के जनक के रूप में राजीव जी जाने जाते है।
      पूर्व जिलाअध्यक्ष शान्ति प्रसाद भट्ट ने गोष्टी को संबोधित करते हुए कहा कि स्व. राजीव गांधी जी ने ही महिलाओं को पंचायतों में 33%आरक्षण का लाभ दिलवाया था, उसवक्त छदम लोगो ने राजीव जी की छवि को धूमिल करने के लिए उन पर जो आरोप लगाए थे वे आजतक  साबित नहीं हुए ।
    पूर्व प्रमुख सोबन सिह नेगी जी ने राजीव गांधी जी को याद करते हुए कहा कि मैंने राजीव जी को निकटता से देखा, पहाड़ो के प्रति उनका विशेष लगाव था, इसलिए उन्होंने एलपीजी गैस में पहाड़ो को विशेष छूट दी थी।
    पूर्व अध्यक्ष नगरपालिका चम्बा  विक्रम पँवार जी ने राजीव गांधी जी को याद करते हुए कहा कि आज जो हर जगह कंप्यूटर है तो यह राजीव गांधी जी की ही देन है, जब जब कांग्रेस की सरकारे रही तब तब विकास के रचनात्मक कार्य हुए है ।




टिहरी विधान सभा से पूर्व प्रत्याशी नरेंद्र चंद रमोला ने राजीव जी को युगद्रष्टा कहकर संबोधित किया और कहा कि राजीव जी की दूरदृष्टा से भारत पूरेविश्व मे महाशक्ति के रूप में उभरा था ।
  शहर कांगेस कमेटी के अध्यक्ष देवेंद्र नोड़ियाल ने कहा कि हम जैसे युवा अगर मत देने लायक है तो यह राजीव गांधी जी की ही देन है, पंचायतों ओर निकायों में73वे ओर74वे संविधान संशोधन कर राजीव जी ने इन संस्थाओ को बल दिया था, ग्राम स्वराज की कल्पना से राजीव जी ने यह कार्य किया था ।
   ब्लॉक अध्यक्ष राजेंद्र डोभाल
ने गोष्टि में कहा कि हमे राजीव गांधी जी से प्रेरणा लेकर लोगो मे सद्भावना देश प्रेम की भावना को प्रबल करना होगा, हमे सूचना क्रांति के जनक को हमेशा याद रखना होगा ।
    इस मौके पर अनेको लोगो ने गोष्टी में प्रतिभाग किया सभासद सतीश चमोली, युवा विधान सभा अध्यक्ष नवीन सेमवाल ने गोष्टी में उपस्थित सभी लोगो का आभार व्यक्त किया ।
     पूरे जनपद में आज लम्बगांव, घनसाली, रामगाँव(थौलधार) जौनपुर आदि में कार्यक्रम आयोजित किये गए ।
Team uk live











Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top