रिपोर्ट - वीरेन्द्र नेगी
उत्तरकाशी की बेटी *कु0 देवयानी सेमवाल को विगत दिनों दक्षिण अफ्रीका की सबसे ऊंची चोंटी माउंट किलिमंजारो का सफल आरोहण करने पर पूर्व गंगोत्री विधायक विजयपाल सजवाण जी ने उनके आवास पर पहुंचकर सम्मानित किया।
माँ गंगा के शीतकालीन प्रवास मुखबा गांव की निवासिनी कु0 देवयानी सेमवाल ने दक्षिण अफ्रीका की सबसे ऊंची चोटी #किलीमंजारो पर तिरंगा फहराकर देश व राज्य सहित जनपद का नाम भी रोशन किया है I इस अवसर पर सजवाण जी ने देवयानी को मोमेंटो भेंट कर अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की। उन्होंने कहा कि ये हम सबके लिए गौरव की बात है कि उत्तरकाशी स्थित नेहरू पर्वतारोहण संस्थान से दुरूह पर्वतों को लांघने का कठिन प्रशिक्षण ले चुकी देवयानी का यह देश से बाहर किया गया पहला सफल पर्वतरोहण अभियान था। उन्होंने अपनी इस बहादुर बेटी सहित उनके माता-पिता को भी अपनी शुभकामनाएं देकर कामना की कि आगे भी जनपद का इसी तरह मान बढाते रहे। *इस मौके पर पिछले वर्ष दुनियां की सबसे ऊंची चोंटी एवरेस्ट को फतह कर देश दुनियां में जनपद का नाम रोशन करने वाली अपने नाल्ड गांव की कु0 पूनम राणा को भी श्री सजवाण जी ने सम्मानित किया।* उन्होंने बाबा काशी विश्वनाथ सहित माँ गंगा से कु0 देवयानी सेमवाल और कु0 पूनम राणा के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
इस अवसर पर देवयानी के पिता एडवोकेट श्री रविन्द्र सेमवाल, उनकी माता भाई के साथ ही होटल एसोसियन के दीपेंद्र पंवार, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष श्री विजेंद्र नौटियाल, श्री शैलेश सेमवाल, यशपाल सजवाण, प्रताप प्रकाश पंवार एवं युवा कांग्रेस के गोपाल भंडारी मौजूद रहे।


