रिपोर्ट - ज्योति डोभाल
नई टिहरी - कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित जनता दरबार कार्यक्रम जिलाधिकारी डाॅ0वी0 षणमुगम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर कुल 23 शिकायतें पंजीकृत हुई जिनमें से अधिकांश शिकायतों को जिलाधिकारी द्वारा मौके पर निस्तारण किया गया शेष शिकायतों के शीघ्र निस्तारण हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। इस अवसर पर ग्राम भैंतोगीसेरा से शिकायतकर्ता द्वारा शिकायत की गयी कि भैंतोगी नाले की जद में आयी भूमि के प्रतिकर का टीएचडीसी द्वारा पुनर्वास विभाग को पैंसा दे दिया गया है किन्तु पुनर्वास विभाग द्वारा ग्रामीणों के प्रतिकर का भुगतान नही किया जा रहा है। जिस पर जिलाधिकारी ने ईई पुनर्वास को प्रतिकर का भुगतान तत्काल ही सम्बन्धित को किये जाने के निर्देश दिये। जनता दरबार में नगर पालिका टिहरी निवासियों द्वारा क्षेत्र में आवारा कुत्तों, सफाई व्यवस्था एवं बौराड़ी मोटरमार्ग पर अतिक्रमण की समस्या उठायी गयी जिस पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका टिहरी राजेन्द्र सजवाण को आवारा कुत्तों का बन्ध्याकरण पशु विभाग के सहयोग से करवाये जाने के निर्देश दिये साथ ही शहर में सफाई व्यवस्था दुरूस्त किये जाने व सड़को पर से अतिक्रमण हटाये जाने के निर्देश दिये।
बुढाकेदार घनसाली से ग्राम कोट के ग्रामीणों द्वारा पेयजल संकट के सम्बन्ध में जिलाधिकारी को अवगत कराया गया जिस पर जिलाधिकारी ने ईई जल संस्थान को तत्काल ही टैंकर आदि के माध्यम से ग्रामीणों को पेयजल उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिये। ग्राम बागी बमुण्ड से ललित मोहन द्वारा सड़क कटान से मकान की सुरक्षा हेतु पुस्ता बनाने की मांग की गयी जिस पर जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारी को स्थलीय निरीक्षण कर उचित कार्यवाही के निर्देश दिये। इसके अलावा अध्यक्ष विकास संघर्ष समिति के अध्यक्ष उत्तम सिंह द्वारा ढुंगीधार स्थित फिल्ड पर शरारती तत्वों की नजर से बचाये जाने तथा फिल्ड को ग्रामीणों को बारातघर हेतु उपलब्ध कराये जाने सम्बन्धी फरियाद, ग्राम दुवाकोटी के दिनेश सिंह द्वारा रोजगार दिलाये जाने सम्बन्धी फरियाद, देवरी तल्ली से हेंवल आर्गोनिक फार्मस कृषि स्वयं सहायता समूह द्वारा वन्य जीव प्रणियों से रात्री में बढ रहे खतरों से राहत दिलाने हेतु स्ट्रीट लाईट लगाये जाने, विकास खण्ड भिलंगना के ग्राम बौर फिल्खी से उपेन्द्रदत्त द्वारा डूब क्षेत्र प्रमाणपत्र दिलाये जाने सम्बन्धी फरियाद, विकास खण्ड चम्बा के ग्राम कुटठा से लाल सिंह रावत द्वारा गांव के दो प्राकृतिक स्रोतों को इकटठ कर मोटर द्वारा गांव में पेयजल पहंुचाने सम्बन्धी फरियाद की गयी। वहीं अन्य शिकायतें भी लोगों द्वारा दर्ज करायी गयी।
इस अवसर पर सीएमओ भागीरथी जंगपांगी, पीडी डीआरडीए भरत चन्द्र भटट, जिला विकास अधिकारी आनन्द सिंह भाकुनी, जिला आबकारी अधिकारी रेखा जुयाल, जिला सेवायोजन अधिकारी विक्रम, ईई लोनिवि केएस नेगी व ईई पेयजल निगम रकमपाल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
--------------
2- तहसील गजा के अन्तर्गत गजा स्थित राजकीय पाॅलीटैक्निक भवन में 06 अगस्त को जिलाधिकारी डाॅ0वी0 षणमुगम की अध्यक्षता में तहसील दिवस का आयोजन पूर्वाह्न 11 बजे से किया जायेगा। जिलाधिकारी ने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को तहसील दिवस में ससमय उपस्थित होने के निर्देश दिये हैं ताकि जन शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया जा सके। साथ ही उन्होने क्षेत्रीय जनता से भी तहसील दिवस का लाभ उठाने की अपील की है।
Team uk live



