चम्बा नगरपालिका द्वारा गोधाम सेवा समिति को एक लाख धनराशि देने के साथ ही मेडिकल शिविर का आयोजन भी किया गया

Uk live
0

रिपोर्ट - ज्योति डोभाल

चम्बा -गोधाम सेवा समिति चम्बा द्वारा गोवंश के लिए नगरपालिका चम्बा से गोधाम के लिए मदद की अपील की गई थी जिसको देखते हुये नगरपालिका चम्बा ने  नगर पालिका परिषद चंबा बोर्ड द्वारा बहुमत से प्रस्ताव पारित किया था कि पालिका क्षेत्र की सीमा में गो सेवा धाम समिति को दान की  भूमि पर चार दिवारी व  बाढ़ के लिए ₹100000 का अनुदान दिया जाए जिस पर आज  एक लाख रुपए का अनुदान पालिका द्वारा गोधाम सेवा समिति कोउपलब्ध करा दिया गया ၊
 अब गोधन सेवा समिति पालिका बोर्ड के अनुदान से  गौवंश आरक्षण के लिए टिनशेड का स्ट्रक्चर चार दिवारी का निर्माण कर पाएगी और गायों के लिए एक स्थल उपलब्ध हो जाएगा और साथ ही पालिका ने यह भी सुनिश्चित किया कि गोधाम को दी जा रही धनराशि गोधाम में ही खर्च हो नही तो रिकवरी की भी व्यवस्था की जायेगी ၊
इसके साथ ही आज पालिका द्वारा अपने पर्यावरण मित्रों के लिए जो कि सफाई का कार्य करते हैं को संक्रमण आदि की कोई बीमारी ना हो और उन्हें स्वास्थ लाभ मिले इसके लिए नगर पालिका एवं प्राथमिक स्वास्थ केंद्र के तत्वाधान में एक शिविर का आयोजन किया गया था इसमें सभी पर्यावरण मित्रों के स्वास्थ्य परीक्षण की सघन जांच प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के वरिष्ठ डॉक्टर द्वारा की गई अधिशासी अधिकारी शान्ति प्रसाद जोशी द्वारा अवगत कराया गया कि ऐसी जांच 6 महीने अंतराल पर लगातार कराई जाएगी हमारे पर्यावरण कार्मिक स्वस्थ होंगे तो सभी पर्यावरण की रक्षा भी कर पाएंगे ၊

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top